बीडीए कर्मचारी का बेटा घायल
BAREILLY: किला में संडे सुबह जमीन विवाद में जमकर बवाल मचा। बीडीए कर्मचारी ने मोहल्ले वालों पर ईटे फेंकने और मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि धार्मिक स्थल की जमीन को कब्जा कर मकान बनाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
निर्माण को लेकर किया विरोध
राजकुमार चंद्रवंशी बीडीए में विधि सहायक हैं। राजकुमार ने बताया कि मलूकपुर चौकी के पास खन्नू मोहल्ला में वह मकान का निर्माण करा रहे थे। कोर्ट ने भी जमीन पर निर्माण का आदेश दिया है, लेकिन पड़ोस के लोगों ने निर्माण का विरोध किया और ईटें फेंकना शुरू कर दिया। उनके व उनके बेटे अभिषेक के साथ मारपीट भी की गई, जिसमें बेटे को गंभीर चोटें आई हैं। उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। राजकुमार ने रामपाल, रमेश समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों पर आरोप लगाया है। राजकुमार ने बताया कि उन्होंने थाना में तहरीर दे दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि जमीन नगर निगम के अंतर्गत आती है। यहां एक धार्मिक स्थल था,जिसका विवाद कोर्ट में चल रहा था। पड़ोस के लोग इसका विरोध कर रहे थे।