बरेली(ब्यूरो)। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
संस्थान के निदेशक रहे चीफ गेस्ट
समापन अवसर के मुख्य अतिथि एवं संस्थान निदेशक डॉ। त्रिवेणी दत्त ने सभी महिलाओं को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि भारत में कृषि लगभग 80 प्रतिशत ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देती है। उन्होंने कहा कि हमें महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के शोध बारे में बताते हुए कहा कि महिलाओं की भागीदारी प्रमुख फसलों के उत्पादन में 75 प्रतिशत, बागवानी में 79 प्रतिशत, कटाई के बाद 51 प्रतिशत और पशुपालन और मत्स्य पालन में 95 प्रतिशत है। उन्होंने संस्थान में चल रही गति परियोजना के बारे में भी उपस्थित लोगों को बताया तथा इसके सफल क्रियान्वयन हेतु संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ। रूपसी तिवारी तथा नोडल आफिसर डॉ। महेश चन्द्र को बधाई दी। संयुक्त निदेशक शैक्षणिक डॉ। एसके मेंदीरत्ता ने कहा कि समाज में महिलाओं के योगदान को नकारा नहीं जा सकता है। आज समाज के हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़चढ कर भाग ले रहीं हैं तथा सफल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे बीवीएससीए एमवीएससी तथा पीएच-डी में प्रवेश लेने में महिला छात्रों की संख्या अधिक है। इसी प्रकार हमारी महिला छात्रों ने अपने अध्ययन के दौरान कई गोल्ड मेडल भी प्राप्त किये हैं।
महिला दिवस का महत्व बताया
संयुक्त निदेशक, कैडराड डॉ। केपी सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व बताया। कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा चयनित राजनीतिक और मानव अधिकार विषयवस्तु के साथ महिलाओं के राजनीतिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए यह दिवस मनाया जाता हैं। कुछ सबसे पहला दिवस, न्यूयॉर्क शहर में 1909 में एक समाजवादी राजनीतिक कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया था। डॉ। रूपसी तिवारी ने बताया कि संस्थान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता डॉ। अशोक कुमार एवं टीम द्वारा आयोजित कराया गया। जिसका थीम &पशुपालन में महिलायें&य था। इसके अतिरिक्त डॉ। सुमन तालुकदार एवं टीम द्वारा पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन &कृषि क्षेत्र में महिलायें&य विषय, डॉ। अशुल शर्मा एवं टीम के नेतृत्व में फैंसी डे्रस प्रतियोगिता संस्थान के बच्चों एवं छात्रों के लिए, डॉ। गीता चौहान एवं टीम द्वारा &स्कूली के बच्चों के लिए बाजरा आधारित लंच बाक्स&य, डॉ। अंजु काला एवं टीम द्वारा रंगोली प्रतियोगिता तथा डॉ। रेखा पाठक द्वारा स्किट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।