- अधिकांश मेडिकल कोर्सेज के फॉर्म्स भराए जाएंगे ऑनलाइन
- 5 फरवरी से भराए जाएंगे फॉर्म
BAREILLY: आरयू ने अपने ऑनलाइन सिस्टम का दायरा बढ़ाते हुए अब प्रोफेशनल कोर्सेज के एग्जाम्स फॉर्म को भरने का प्रोसेस भी ऑनलाइन कर दिया है। इससे पहले आरयू ने मेन एग्जाम्स के फॉर्म ऑनलाइन भरवाए थे। एलएलबी, बीबीए और बीसीए के समेस्टर एग्जाम्स के एग्जाम फॉर्म को भी ऑनलाइन भराने का डिसीजन लिया था। लेकिन वह लागू नहीं हो सका। अब कंडक्ट होने वाले डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रोफेशनल एग्जाम्स के फॉर्म ऑनलाइन ही भरे जाएंगे। इनमें अधिकांश मेडिकल के कोर्सेज हैं। आरयू ने फॉर्म भरने के शेड्यूल को डिक्लेयर भी कर दिया है। लेकिन इन्हीं सब्जेक्ट के इंप्रूवमेंट फॉर्म भरने वाले और एक्स स्टूडेंट्स पुराने तरीकों से ही फॉर्म भरेंगे।
यह है शेड्यूल
बीकॉम ऑनर्स, बीएमएलटी, बीओपीटी, बोओटी, बीपीटी, बीआरआईटी, बीएससी बायोटेक, बीएससी माइक्रो, बीएससी नर्सिग, बीएससी सीएस, बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिग, बीएससी एचएससी, बीडीएस, एमबीबीएस, एमएस, एमडी और एमडीएस के फॉर्म अब ऑनलाइन भराए जाएंगे। भ् फरवरी से ऑनलाइन फॉर्म के लिए वेबसाइट ओपन हो जाएगी। फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्भ् फरवरी है। कॉलेज में फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट क्9 फरवरी है। वहीं इंप्रूवमेंट और एक्स स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी कैश काउंटर से फॉर्म लेकर भरना होगा। कैश काउंटर से फॉर्म भ् फरवरी से उपलब्ध रहेंगे। फॉर्म लेने की लास्ट डेट क्फ् फरवरी और भरे गए फॉर्म को कॉलेज में जमा करने की लास्ट डेट क्9 फरवरी है। जबकि कॉलेजेज की तरफ से यूनिवर्सिटी में फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट ख्फ् फरवरी निर्धारित की गई है।