BAREILLY: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ( सीबीएसई )ने प्रोफिशिएंसी टेस्ट की डेट्स एक बार फिर चेंज कर दी है। लोक सभा इलेक्शन को लेकर यह डेट चेंज की गई हैं। यह दूसरी बार है जब सीबीएसई ने टेस्ट की डेट में बदलाव किया है। क्लास 10 के स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई ऑप्शनल प्रॉफिशिएंसी टेस्ट कंडक्ट कराता है। इसमें इंग्लिश, मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस और हिंदी सब्जेक्ट का टेस्ट होता है। सीसीई लागू होने के बाद से बोर्ड एग्जाम का कंपलशन खत्म कर दिया गया। अब सभी स्टूडेंट्स होम एग्जाम में ही अपीयर होते हैं। केवल ट्रांसफरेबल केसेज वाले स्टूडेंट्स ही बोर्ड एग्जाम में अपीयर होते हैं, लेकिन प्रॉफिशिएंसी टेस्ट कोई भी दे सकता है। बोर्ड इसके लिए अलग से सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड कराता है।

दो सब्जेक्ट की date change

पहली बार बोर्ड ने पूरा शेड्यूल ही चेंज कर दिया था। उसके बाद ख्क् अप्रैल से ख्भ् अप्रैल तक टेस्ट कंडक्ट होना था। बोर्ड ने इलेक्शन को देखते हुए साइंस ओर सोशल साइंस की डेट चेंज कर दी है। साइंस का टेस्ट ख्फ् अप्रैल को होना था, वह अब ख्म् अप्रैल को होगा। वहीं ख्ब् अप्रैल को होने वाला सोशल साइंस का टेस्ट अब ख्8 अप्रैल को कंडक्ट किया जाएगा। इसके अलावा ख्क् अप्रैल को इंग्लिश, ख्ख् को मैथमैटिक्स, और ख्भ् अप्रैल को हिंदी का टेस्ट होगा।