बरेली(ब्यूरो)। जुलूस एवं आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाउडस्पीकर की आवाज मानक के अनुरूप रखनी होगी। यह बातें सोमवार को एडीजी जोन राजकुमार ने ईद व अक्षय तृतीया त्योहारों के लिए धर्मगुरुओं के साथ आयोजित बैठक में कही।
त्योहारों को लेकर अफसर पूरी तरह अलर्ट हैं। पुलिस लाइंस में आयोजित बैठक में एडीजी जोन राजकुमार ने कहा कि त्योहार में प्रत्येक व्यक्ति को शासन की गाइडलाइन का पालन करना होगा। बिना अनुमति के कोई जुलूस नहीं निकलेगा। इतना ही नहीं अनुमति के बाद यदि जुलूस निकलता भी है तो उसमें किसी भी प्रकार का कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा। जुलूस में हथियार लेकर चलने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि इंटरनेट मीडिया पर इस दौरान विशेष निगरानी रखें। माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही धार्मिक स्थानों के आस-पास शराब की दुकानों न चलने के आदेश दिये। इससे पहले उन्होंने पुलिस भर्ती को लेकर पुलिस लाइंस में चल रहे परीक्षण की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही पुलिस उपाक्षीधक के पद पर प्रोन्नत हुए कृष्ण मुरारी शर्मा को प्रतीक चिन्ह लगाया। बैठक में कमिश्नर आर रमेश कुमार, आइजी रेंज रमित शर्मा, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी रोहित ङ्क्षसह सजवाण, एसपी सिटी रङ्क्षवद्र कुमार समेत तमाम अफसर मौजूद रहे।
परीक्षा स्थल पर सिर्फ अभ्यर्थियों को ही मिलेगा प्रवेश
उपनिरीक्षक पद के लिए सीधी भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण पुलिस लाइंस में होगा। प्रक्रिया 18 मई को चलेगी। एडीजी ने निर्देश दिए कि परीक्षा स्थल पर अभ्यर्थियों के अलावा किसी को भी प्रवेश न दिया जाए। महिला अभ्यर्थियों के परीक्षण के दौरान परीक्षण केंद्र पर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाए। अभिलेखों की संवीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही शारीरिक परीक्षा में शामिल किया जाएगा।