बरेली(ब्यूरो)। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग में करीब एक सप्ताह का समय शेष हैैं। ऐसे में राजनीतिक दल मैदान में जम कर प्रचार-प्रसार कर रहे हैैं, वहीं जनता को प्रत्याशी से तमाम अपेक्षाएं हैैं, जनता की उम्मीदों को जानने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने फ्राइडे को वार्ड 06 नवादा शेखान में लोगों से बात की, जहां आईनेक्स्ट के मंच के माध्यम से उन्होंने बेबाकी से रखे अपने विचार।

सडक़ें कराएं ठीक
वोटर्स ने बताया कि क्षेत्र में सडक़ें खराब है, बजरी बिखरी हुई है। जिस पर फिसल कर गिरने से लोग घायल भी हो जाते हैैं। वहीं पार्क में भी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जो भी जीते ग्राउंड लेवल पर काम करने के लिए तत्पर रहे। रोड पर इतना अधिक जलभराव होता है कि लोगों का रास्ते से गुजरना मुश्किल हो जाता है। इसमें भी सबसे अधिक खामियाजा स्कूली बच्चों को उठाना पड़ता है। गंदगी का अंबार वार्ड में लगा हुआ है, जिससे बीमारियों के फैलने की भी आशंका बनी रहती है।

डेवपलमेंट पर हो फोकस
क्षेत्रवासियों का कहना है कि उन के लिए प्रत्याशी महत्व रखता है, कोई भी जीते जनता के बीच जाए और समस्या के हल पर जोर दे। वार्ड को विकास करने वाला पार्षद चाहिए है, जनता के प्रति समर्पित हो और सतत् विकास पर यकीन रखता हो। इस के साथ ही पार्षद का ईमानदार होना भी अधिक जरूरी है।

मेयर हो जनता से जुड़ा
वोटर्स का कहना है कि जीतने वाले मेयर से यह ही उम्मीद है कि शहर के मुख्य मार्गो के साथ ही वार्डों को भी स्मार्ट बनाने का प्रयास करे, साथ ही समस्याओं को सुन उन के निस्तारण पर भी ध्यान दे। जीतने वाला प्रत्याशी विकास को कुछ स्थानों तक सीमित न रखे। मेयर को जनता के बीच जाना चाहिए, वार्ड में जा कर ग्राउंड रियलिटी को देखना चाहिए। मेयर ऐसा होना चाहिए जिस तक आम आदमी आसानी से अपनी बात पहुंचा सके।

टूटी सडक़ों की मरम्मत होनी चाहिए, जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिले। वहीं पार्को का भी मेंटेनेंस कराया जाए। जिससे लोगों को राहत मिले सके।
रितु शाक्य

वार्डों को भी स्मार्ट बनाया जाए, गंदगी, जलभराव, खराब सडक़ें आिद समस्या का निस्तारण हो, इसलिए वोट डेवलपमेंट पर फोकस करने वाले को वोट दिया जाएगा।
ऊषा किरन

जीतने वाला प्रत्याशी ऐसा हो जो वार्ड की समस्याओं का निस्तारण करने में सक्षम हो, डेवलपमेंट करने वाले को ही वोट दिया जाएगा, पार्टी से अधिक महत्वपूर्ण प्रत्याशी होता है।
जसोदा देवी

वोट देते समय में मन में क्षेत्र के डेवलपमेंट के विचार आते हैं। इसलिए उस ही प्रत्याशी को वोट देते हैं, जो सब को ही साथ ले कर चलता है और वार्ड व शहर का विकास करता है।
सुमन श्रीवास्तव

वार्ड में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है, सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त नहीं किया गया है। रेगुलर सफाई न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शशि प्रभा

मेयर को ऐसा होना चाहिए कि वह जनता के बीच जाकर उन की समस्याओं को सुने, साथ ही चुनाव जीतने के बाद भी उस में जनता के प्रति व्यवहार में अंतर न आए।
अंजू रानी

शहर में ट्रैफिक जाम व अतिक्रमण बड़ी समस्या है, इस को ले कर प्लनिंग के साथ काम करने की जरूरत है। जीतने वाले को इस पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
किरन

जो प्रत्याशी जीते, उस का निष्पक्ष होना बहुत जरूरी है, क्षेत्र की समस्याओं पर वह फोकस करे और उन के निस्तारण पर जोर दिया जाए।
संगीता वर्मा

क्षेत्र में मच्छरों की भी बहुत समस्या है, उखड़ी सडक़ व नालियां गंदी होने से बीमारियों के फैलने की संभावना बनी रहती है।
मिथलेश