- पांच महीने से चल रहा है चौपुला-श्यामगंज चौड़ीकरण का काम
BAREILLY: चौपुला-श्यामगंज फोरलेन का निर्माण कार्य अब संबंधित विभाग के गैरजिम्मेदाराना रवैये से अटक गया है। पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए संबंधित विभाग को नोटिस भेजाकर काम में तेजी लाने को कहा है। बावजूद इसके बाधा बने पेड़ों और अतिक्रमण को हटाने का काम नहीं हो सका है। इस वजह से फोरलेन का निर्माण कार्य ठप पड़ गया है। कुछ दिनों पहले मेयर की ओर से कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे। पर इस निर्देश का भी कोई असर नहीं दिख रहा है।
नाला, अतिक्रमण ओर पोल बने बाधा
इस फोरलेन की स्थिति कालीबाड़ी में बुरी तरह जर्जर हो गई है। अतिक्रमण समेत तमाम दिक्कतें चौड़ीकरण में बाधा बनी हुई हैं। पीडब्ल्यूडी बीते करीब पांच महीने से चौपुला-श्यामगंज रोड के फोरलेन का काम करा रहा है। चौपुला चौराहे से बरेली कॉलेज गेट तक चौड़ीकरण के लिए डिवाइडर बनाया जा रहा है। वहां अतिक्रमण, बिजली के पोल, नाला और पेड़ चौड़ीकरण में बाधा बने हुए हैं।
निर्देश के बाद भी काम जस का तस
सड़क पर खुदाई के दौरान पाइप लाइन टूट गई थी। बता दें कि मेयर ने निगम से इसे ठीक करवाने का आश्वासन दिया था। फिर भी काम जस के तस हैं। अतिक्रमण हटाने को चिन्हिकरण हो चुका है। बिजली के पोल शिफ्ट करने और पेड़ काटने का अमाउंट भी संबंधित विभाग को दिया जा चुका है। बावजूद इसके कोई काम अब तक नहीं किया गया। काली मंदिर तक रोड के एक साइड खुदी पड़ी है। दूसरी ओर तमाम बाधाएं आ जाने से काम अटका पड़ा है।
हमने काम की शुरुआत कर दी। डिवाइडर और खुदाई का काम एक तरफ हो चुका है। दूसरी ओर अन्य विभागों से सहयोग न मिलने की वजह से काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है।
- सैय्यद खुशनूद अली, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड विभाग