- पावर कारपोरेशन ने विभाग को बिजली देने के दिए निर्देश

- शहर के 17 सब स्टेशन की जिम्मेदारी एसडीओ को सौंपी गई

BAREILLY:

बिजली कटौती से परेशान लोगों को अब जल्द ही निजात मिलने वाली है.क्योंकि पावर कारपोरेशन ने शहर को ख्0 घंटे बिजली देने के लिए विभाग को निर्देश हैं। इसके लिए अब जितने भी सब स्टेशन हैं उसकी जिम्मेदारी एसडीओ को सौंपी गई है, ताकि लोकल फॉल्ट जैसी समस्याओं पर कंट्रोल किया जा सके।

बिजली का है टोटा

अभी तक टाउन में बिजली का टोटा चल रहा है। शहरवासियों को 8-क्0 घंटे भी बिजली बमुश्किल से मिल रही है। लेकिन इन तमाम समस्याओं पर पावर कारपोरेशन ने ब्रेक लगाते हुए टाउन में ख्0 घंटे बिजली देने को कहा है। बिजली विभाग को फ्क् अक्टूबर तक इस आदेश को फॉलो करना है।

एडीओ को जिम्मेदारी

टाउन में बिजली विभाग के क्7 सब स्टेशन हैं। इन सब स्टेशन की जिम्मेदारी फ‌र्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन के एसडीओ को सौंपी गई है। हालांकि सेंट्रल रोस्टिंग का समय दोपहर क्ख् से ख् और रात क्क् से क् बजे तक रहेगा। वहीं इमरजेंसी के वक्त रोस्टिंग के टाइमिंग में बदलाव किए जा सकते हैं।

शहर में ख्0 घंटे बिजली देने के निर्देश मिले हैं। हमारी पूरी कोशिश रहेगी की लोकल फॉल्ट पर कंट्रोल लगाकर शहर को भरपूर बिजली दी जाए।

आरपी दुबे, एसई अर्बन, बिजली विभाग