जल्द ही परिजनों का लिया जाएगा डीएनए सैंपल
इमरान का मोबाइल भी भेजा जाएगा फोरेंसिक जांच के लिए
BAREILLY: प्रियांगी मर्डर केस में पुलिस ने इमरान के भाई सलमान को भी गिरफ्तार कर लिया। थर्सडे को गुड्डू और सलमान दोनों को जेल भेज दिया गया। अभी भी इमरान का भांजा मोहम्मद अहमद फरार चल रहा है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। अब जल्द ही पुलिस प्रियांगी के परिजनों का सैंपल कर डीएनए जांच के लिए भेजेंगे क्योंकि मौके से पुलिस को सिर्फ सड़ी-गली हड्डियां ही मिली थीं। इसके अलावा इमरान के मोबाइल को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
मैसेज में जरूर मिलेंगे कुछ क्लू
सलमान को पुलिस ने किला पुल के पास से गिरफ्तार किया है। वह बाइक से जा रहा था। भ् नवंबर की रात में सलमान, इमरान के आफिस में बाइक लेकर गया था। यहां से वह वापस बाइक और लैपटाप लेकर चला गया था। वह सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया था। भाई के पकड़े जाने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। सीओ सिटी फर्स्ट ने बताया कि प्रियांगी की बॉडी और उसके परिजनों का डीएनए सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही परिजनों के पास जाकर सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे। वहीं इमरान के मोबाइल को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। इमरान के मोबाइल से सारे मैसेज डिलीट मिले थे। जबकि प्रियांगी और इमरान के मोबाइल से लगातार मैसेज भेजे गए हैं। जांच से मैसेज रिकवर हो जाएंगे। मैसेज में जरूर कोई न कोई ऐसी बात लिखी होगी जो केस को और मजबूत करेगी।