- मार्कशीट लेट आने से भर नहीं पाए थे एग्जाम फॉर्म
- पूर्व में एक वर्ष का दे चुके हैं एग्जाम
BAREILLY: जहां एक तरफ आरयू रेगुलर स्टूडेंट्स को बार-बार फॉर्म भरने का मौका दे रहा है तो दूसरी तरफ प्राइवेट स्टूडेंट्स अभी तक फॉर्म भरने के लिए कॉलेज से लेकर आरयू का चक्कर काट रहे हैं। ये वे स्टूडेंट्स हैं जो फॉर्म भरने से चूक गए हैं। इनमें वे स्टूडेंट्स भी शामिल हैं जो फर्स्ट ईयर का एग्जाम दे चुके हैं लेकिन सेकेंड ईयर का एग्जाम किन्हीं कारणों से भर नहीं पाए। आरयू ने इनहें फॉर्म भरने का दोबारा मौका देने से साफ मना कर दिया है। अब ऐसे स्टूडेंट्स का एक वर्ष बर्बाद होने के कगार पर है। लेकिन आरयू ऑनलाइन तो दूर ऑफलाइन फॉर्म भी प्रोवाइड कराने को राजी नहीं है।
प्राइवेट स्टूडेंट्स के रास्ते बंद
आरयू ने प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम फॉर्म भरने के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। बावजूद इसके भी कई स्टूडेंट्स फॉर्म भरने से रह गए हैं। वे किसी न किसी कारण से फॉर्म भरने से चूक गए हैं। इनमें अधिकांश वे स्टूडेंट्स शामिल हैं जो पूर्व में एक वर्ष का एग्जाम दे चुके हैं। लेकिन अब दूसरे वर्ष का एग्जाम फॉर्म भरने के लिए कॉलेज से लेकर आरयू का चक्कर काट रहे हैं। अब ऐसे स्टूडेंट्स अपना वर्ष बर्बाद होने का टेंशन झेल रहे हैं लेकिन आरयू के अधिकारी इन्हें कोई और मौका देने के मूड में नहीं हैं।
नहीं मिली थी मार्कशीट
इनमें अधिकांश वे स्टूडेंट्स हैं जिनकी मार्कशीट नहीं मिली थी। रिजल्ट में गड़बड़ी की वजह से इनकी मार्कशीट आरयू में ही फंस गई थी। रिजल्ट न होने के चलते ये फॉर्म भर नहीं पाए। अब जब आरयू ने इनकी मार्कशीट डिलिवर करना शुरू कर दिया है तो वे फॉर्म भरना चाहते हैं। लेकिन आरयू टाइम खत्म होने का हवाला देते हुए इन्हें फॉर्म भरने का मौका नहीं दे रहा है।
रेगुलर स्टूडेंट्स को मिले कई मौके
इसके इतर आरयू ने रेगुलर स्टूडेंट्स को ऑनलाइन फॉर्म भरने के कई मौके दिए। यहां तक कि जिन स्टूडेंट्स की मार्कशीट अब डिक्लेयर की जा रही है उनहें भी एग्जाम फॉर्म भरने का मौका दिया जा रहा है। रेगुलर और प्राइवेट दोनों तरह के स्टूडेंट्स के लिए सिचुएशन एक ही है लेकिन मौका केवल रेगुलर स्टूडेंट्स को दिया जा रहा है। आरयू के रजिस्ट्रार एके सिंह ने बताया कि प्राइवेट स्टूडेंट्स को अब कोई मौका नहीं दिया जाएगा। लेट फीस के साथ भी मौका दिया गया था। ये स्टूडेंट्स लेट आए हैं, ऐसे में इनके लिए वेबसाइट अब दोबारा ओपन नहीं होगी।