BAREILLY: सीबीएसई ने मेन एग्जाम में अपीयर होने वाले प्राइवेट स्टूडेंट्स के सेंटर ऑनलाइन कर दिए हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट <सीबीएसई ने मेन एग्जाम में अपीयर होने वाले प्राइवेट स्टूडेंट्स के सेंटर ऑनलाइन कर दिए हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट www.cbse.nic.in www.cbse.nic.in पर अपने सेंटर से संबंधित इंफॉर्मेशन ले सकते हैं। सिटी में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के लिए क्क् सेंटर्स बनाए गए हैं। जिन पर क्लास क्0 के 9क्क् स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम देंगे। जबकि क्लास क्ख् के स्टूडेंट्स की संख्या करीब ब्ब्00 से भी ज्यादा है। प्राइवेट स्टूडेंट्स को अपना सेंटर जानने के लिए वेबसाइट के होम पेज पर सेंटर इंफॉर्मेशन वाले लिंक को क्लिक करना होगा। इसके बाद नेक्स्ट पेज पर उन्हें अपना पूरा नाम, फादर और मदर का नाम लिखना होगा। सर्च के लिंक को क्लिक करने पर उनका रोल नम्बर सहित सेंटर शो करेगा। इसके साथ ही यदि पुराने स्टूडेंट्स हैं तो वे अपना पुराना वाला रोल नम्बर भी डाल सकते हैं। यदि किसी प्राइवेट स्टूडेंट्स को अपना रोल नम्बर मालूम है तो उससे भी सेंटर की जानकारी ले सकता है।