ऑफिस का ताला खुलते ही उमड़ी स्टूडेंट्स की भीड़

एडमिट कार्ड और मार्कशीट लेने पहुंचे स्टूडेंट्स

BAREILLY: बरेली कॉलेज में 20 दिन बाद फ्राइडे को ऑफिस खुला तो एडमिट कार्ड-मार्कशीट लेने और एग्जाम फॉर्म जमा करने के लिए स्टूडेंट्स की भीड़ उमड़ पड़ी। 6 मार्च से मेन एग्जाम्स स्टार्ट होने वाले हैं। ऐसे में अभी किसी को भी एडमिट कार्ड नहीं बांटे गए थे। वहीं इंप्रूवमेंट का रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद कई स्टूडेंट्स की मार्कशीट और एग्जाम फॉर्म भी जमा होने के लिए फंसे हुए थे। फ्राइडे को रेगुलर स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड बंटना शुरू हो गया। वहीं जो फेल स्टूडेंट्स थे वे रिजल्ट लेकर अपने एग्जाम्स फॉर्म भी जमा करने लगे।

संडे को भी खुलेगा कॉलेज

बीसीबी में सबसे ज्यादा संख्या प्राइवेट स्टूडेंट्स की होती है। इनके एडमिट कार्ड बांटने के लिए कॉलेज ने व्यवस्था बनाना शुरू कर दिया है। प्राइवेट स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड सैटरडे से बंटने शुरू होंगे। ग‌र्ल्स के लिए लाइब्रेरी के सामने पूरी व्यवस्था की गई है। सभी प्राइवेट ग‌र्ल्स को यहीं से एडमिट कार्ड दिया जाएगा। एग्जाम्स को लेकर कॉलेज ने परीक्षा समिति की भी मीटिंग बुलाई। एग्जाम्स से पहले तैयारियों को पूरा करने के लिए संडे को भी कॉलेज खुला रखने का डिसीजन लिया गया है।

157 सेंटर्स पर होंगे RU exams

आरयू ने मेन एग्जाम्स के लिए टोटल क्भ्7 सेंटर्स बनाए हैं। इन पर म् मार्च से यूजी के और 7 मार्च से पीजी के एग्जाम्स कंडक्ट किए जाएंगे। इस बार आरयू ने पहले से बनते आ रहे करीब ब्0 सेंटर्स को बदल दिया है। बरेली में ख्म् सेंटर्स पर एग्जाम्स कंडक्ट किए जाएंगे। सबसे ज्यादा सेंटर्स मुरादाबाद में बनाए गए हैं। यहां ख्8 कॉलेजेज में एग्जाम्स होंगे।