कोर्ट परिसर में बंदियों ने की सिपाहियों के साथ मारपीट
<कोर्ट परिसर में बंदियों ने की सिपाहियों के साथ मारपीट
BAREILLY:
BAREILLY: फैजाबाद कोर्ट परिसर में जहां धमाके की गूंज से दहल गया तो बरेली कोर्ट परिसर में मारपीट से खलबली मच गई। यहां चार बंदियों ने पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पुलिसकर्मियों को बचाकर आरोपियों को हवालात में बंद कर दिया। मारपीट की वजह बंदियों की महिला रिश्तेदार द्वारा जबरन खाना देने का विरोध करना बताया गया है। मौके पर एसपी सिटी भी पहुंचे और आरोपी बंदियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया। कुछ दिनों पहले भी कोर्ट परिसर में बंदियों ने मारपीट की थी।
फोर्स ने किसी तरह से बचाया
अतरक्षेती विशारतगंज निवासी चार भाई दिग्विजय, रणविजय, जगविजय व पवन मर्डर के केस में डिस्ट्रिक्ट जेल में बंद हैं। वेडनसडे को चारों बंदियों को एडीजे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। कोर्ट में पेशी के बाद जब उन्होंने कोर्ट परिसर में बनी हवालात में ले जाया जा रहा था तो रास्ते में बंदियों की फैमिली की महिलाओं ने खाना देना चाहा। इस पर पेशी में लगे सिपाही संदीप ने खाना देने से मना किया, जिसका बंदियों ने विरोध किया और झगड़ा शुरू कर दिया। जब दूसरे सिपाही वीर सिंह राणा ने भी उन्हें रोकना चाहा तो बंदियों ने मिलकर दोनों की पिटाई शुरू कर दी। इस पर वहां तैनात अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और सिपाहियों को चारों से चुंगल से छुड़ाया।
पुलिसकर्मी ही करते हैं हेल्प?
सोर्सेस के अनुसार कोर्ट परिसर की हवालात में पुलिसकर्मी ही बंदियों को सामान दिलवाने में हेल्प करते हैं। सबसे ज्यादा बंदियों की हेल्प फॉलोवर करते हैं और इसके लिए वे सुविधा शुल्क भी लेते हैं। वहीं कोर्ट परिसर में बनी हवालात में गर्मी की वजह से बंदी काफी परेशान रहते हैं। गर्मी की वजह से ही लॉकअप में बंद बंदियों ने अपने कपड़े ही उतार रखे थे। बंदियों का आरोप है कि उन्हें पानी बाहर से पीने के लिए दिया जाता है।