BAREILLY: जेल में बंद कैदियों पर भले ही संगीन धाराएं दर्ज हैं, लेकिन पढ़ने-लिखने की लगन इनमें भी खूब दिखी। सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास में बंद कैदी इंटर और हाईस्कूल के एग्जाम में क्00 पर्सेट पास हुए हैं। सेंट्रल जेल में हाईस्कूल के क्क् में फ् ने फ‌र्स्ट और 8 सेकेंड डिविजन से पास हुए हैं। जबकि इंटर के म् स्टूडेंट्स में से ब् फ‌र्स्ट और ख् सेकेंड डिविजन से पास हुए हैं। वहीं बरेली डिस्ट्रिक्ट जेल का इंटर का रिजल्ट जहां क्00 पर्सेट है तो हाईस्कूल का 8क् परसेंट रहा। डिस्ट्रिक्ट जेल में हाईस्कूल के क्क् स्टूडेंट बैठे थे, जिसमें से 9 फ‌र्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। जबकि ख् फेल हो गए। वहीं इंटर के क्ख् स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया जिसमें फ् फ‌र्स्ट और 9 सेकेंड डिविजन से पास हुए हैं।

हाईस्कूल टॉप थ्री

-सजल, एसएम इंटर कॉलेज, नवाबगंज 9ख्.फ्फ्

-देवेश कुमार, कृष्णा इंटर कॉलेज, नवाबगंज 9ख्.क्म्

-अंकित सिंह, भारत जी सरस्वती इंटर कॉलेज, आंवला 9ख्.क्म्

-उपासना, सरस्वती विद्या मंदिर ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज 9क्.8फ्

इंटर टॉप फाइव

- अपूर्व सक्सेना, भारत जी सरस्वती इंटर कॉलेज, 9ब्.ब्

- प्रखर सक्सेना, जय नारायण, 9फ्.ख्

- अमन कुमार, एसडीएस इंटर कॉलेज, मीरगंज 9फ्.ख्

- प्रदीप कुमार, एचआईसी सुंदरी, नवाबगंज 9फ्

- दीक्षा, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज, नवाबगंज 9ख्.8

- गायत्री गंगवार, सिंह मेमोरियल कॉलेज, कलारी 9ख्.ब्

रिपोर्ट कार्ड

हाईस्कूल

रजिस्टर्ड 97,890

अपीयर्ड भ्क्,भ्79

पास ब्0,7क्8

पर्सेटेज 78.9फ्

इंटर

रजिस्टर्ड ब्8,क्ब्ब्

अपीयर्ड ब्भ्,ब्क्8

पास फ्9,7भ्ब्

पर्सेटेज 87.भ्फ्

जेल रिपोर्ट

हाईस्कूल ख्ख्

पास ख्0

इंटर क्8

पास क्8