शिकायत मिलने पर चेक वितरण कार्यक्रम रोका, सैटरडे को सर्वे कराने का निर्देश

सीबीगंज के लेखपाल को तहसीलदार ने किया सस्पेंड

<शिकायत मिलने पर चेक वितरण कार्यक्रम रोका, सैटरडे को सर्वे कराने का निर्देश

सीबीगंज के लेखपाल को तहसीलदार ने किया सस्पेंड

BAREILLY:

BAREILLY: फसल नुकसान से परेशान किसानों की लगातार मौत हो रही है। उन्हें शासन से मुआवजे का मरहम तो दिया जा रहा है, लेकिन कई जिम्मेदार गलत सर्वे कर पीडि़त किसानों का नाम ही नहीं दे रहे हैं। फ्राइडे को फसल नुकसान का निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव से किसानों ने उनका नाम न होने की शिकायत की। इस पर प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद ने तुरंत डीएम को सैटरडे पूरे दिन सर्वे कराने के निर्देश दिए। यही नहीं उन्होंने गांव में चेक वितरण कार्यक्रम भी रोक दिया। प्रमुख सचिव के साथ राजस्व विभाग के विशेष सचिव केके चौधरी और उद्यान विभाग के निदेशक एसपी जोशी ने भी निरीक्षण किया। वहीं दूसरी और गलत सर्वे करने पर सीबीगंज के लेखपाल गौरी शंकर शर्मा को तहसीलदार ने सस्पेंड कर दिया है ।

भ्भ् किसानों को बांटे चेक

शासन से पहुंचे तीनों अधिकारियों ने सबसे पहले सर्किट हाउस में डीएम व अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग के बाद सभी मीरगंज तहसील डियूरिया अब्दुल्लापुर गांव में पहुंचे। यहां पर अफसर खां के खेत का निरीक्षण किया। अफसर के दो एकड़ की फसल लगभग पूरी बर्बाद हो गई है। उसके बाद लभेड़ा दुर्गाप्रसाद गांव के उमराव कश्यप के खेत का निरीक्षण किया। यहां से मदनापुर गांव गए। यहां पर भ्भ् किसानों को ख् लाख म्ब् हजार के चेक वितरित किए। प्रमुख सचिव ने किसानों से कहा कि किसानों की मदद की जा रही है। अब एक तिहाई नुकसान पर भी मुआवजा मिलेगा। इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है।

प्रोजेक्टर से देख्ाी डिटेल

टीम रमपुरा सकरिया गांव में भी गई। यहां पर ख्ब्ख् किसानों को भ् लाख रुपए के चेक वितरित किए जाने का कार्यक्रम था। लेकिन यहां के कई किसानों ने शिकायत की उनकी फसल का नुकसान हुआ है लेकिन उनका नाम नहीं जोड़ा गया। इस पर प्रमुख सचिव ने डीएम ने सैटरडे को नायब तहसीलदार, तहसीलदार और लेखपाल से पूरे दिन सर्वे तैयार करने के लिए कहा। सर्वे कंप्लीट होने के बाद ही चेक वितरित किए जाएंगे। टीम ने शाम को कलेक्ट्रेट में मीटिंग की। मीटिंग में प्रोजेक्टर के जरिए फसल नुकसान की पूरी डिटेल देखी।