-बरेली में केंद्रीय राज्य कपड़ा मंत्री ने की योजना की शुरुआत
-संजय कम्युनिटी हॉल में हुआ विशाल कार्यक्रम
<-बरेली में केंद्रीय राज्य कपड़ा मंत्री ने की योजना की शुरुआत
-संजय कम्युनिटी हॉल में हुआ विशाल कार्यक्रम
BAREILLY: BAREILLY: प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंक में खाता खुलवाने के लिए थर्सडे को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई बैंकों में धक्का-मुक्की भी हुई, जिसके चलते पुलिस भी बुलानी पड़ी। बरेली में संजय कम्युनिटी हॉल में केंद्रीय राज्य कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार ने इसकी शुरुआत की। इस दौरान पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में संतोष गंगवार ने बताया कि इस योजना के तहत थर्सडे तक बरेली जिले में क् लाख लोगों के एकाउंट खोले गए जो बड़ी उपलब्धि है।
बिचौलियों की नहीं जरूरत
कार्यक्रम का आयोजन बैंक आफ बड़ौदा के द्वारा किया गया, जिसमें जिले की सभी बैंकों ने भाग लिया। कम्युनिटी हॉल के बाहर भी सभी बैंकों के कैंप लगाए गए थे। कार्यक्रम में संतोष गंगवार ने कहा कि जन धन योजना पीएम का ऐतिहासिक कदम है। इस योजना के तहत महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है जो महिला सशक्तिकरण की ओर एक कदम है। हम चाहते हैं कि देश का हर शख्स सीधे प्रधानमंत्री से जुड़े, इसमें बिचौलियों की कोई जरूरत नहीं है। जन धन योजना के तहत सभी का बैंक में एकाउंट होगा। यही नहीं म् महीने तक एकाउंट ठीक से चलाने पर इसमें भ् हजार रुपए सरकार द्वारा ओवर ड्राफ्ट के रूप में आएंगे। इसके अलावा एक लाख रुपयए का दुर्घटना बीमा भी हो जाएगा।
योजना को लेकर लोगों में है भ्रम
तीन दिन से बैंकों में एकाउंट ओपन किए जा रहे हैं। एकाउंट खुलवाने वो लोग भी पहुंच रहे हैं जिनका पहले से ही एकाउंट है। कुछ लोगों का मानना है कि एकांउट खुलवाने से उनके खाते में सरकार द्वारा मुफ्त में रकम मिल जाएगी। इसी के चलते कैंपों में लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो रही है। एसएसपी ने सिटी के साथ-साथ रूरल एरिया के थानों को भी बैंकों के पास ज्यादा ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।