नए सेशन के लिए मार्च में शुरू होगा 'स्कूल चलो अभियान'

BAREILLY:

माध्यमिक शिक्षा के बाद अब बेसिक शिक्षा का नया सेशन भी एक अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इस एतिहासिक फैसले के बाद अब यूपी बोर्ड दूसरे बोर्ड के समानांतर हो जाएगा। उप्र बेसिक शिक्षा विभाग ने क् अप्रैल से नया सेशन शुरू करने के पहले की तैयारी खासकर 'स्कूल चलो अभियान' के संबंध में निर्देश जारी किये है। ये अभियान पूरे मार्च चलेगा, जिसमें प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर बच्चों का दाखिला करेंगे।

मार्च महीने में लगेगा जागरुकता अभियान

राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा 'स्कूल चलो अभियान' नया शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले कराने के आदेश आ गए है। जिसके तहत अब 'स्कूल चलो अभियान' क् से फ्क् मार्च तक चलाया जाएगा। बीते साल तक ये अभियान क् से फ्क् जुलाई तक चलाया जाता था। इस अभियान के द्वारा शिक्षकों को अभिभावकों से मिल कर आउट ऑफ स्कूल छात्रों का दाखिला फ्क् मार्च तक स्कूलों में कराना सुनिश्चित करना है। इस अभियान के लिए डीएम की अध्यक्षता में जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक ख्0 से ख्भ् फरवरी के बीच होना निर्देशित किया गया है। जिससे योजना बनाकर उसे ग्राम स्तर पर इंप्लीमेंट कराया जा सके। इसके साथ ही राज्य परियोजना कार्यालय ने निर्देश दिये है कि जिले के सभी स्कूलों में छात्रों के नए दाखिले की सूचना कक्षावार इस कार्यालय को 7 मई तक उपलब्ध करायी जाए।

जागरुकता रैलियों का रेला कहता है स्कूल चलो

एक महीने चलने वाला स्कूल चलो अभियान एक शिक्षा जागरुकता कार्यक्रम है, जिसमें शिक्षक आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित पांच वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चों का दाखिला स्कूलों में कराते है, इसके साथ ही हाउस होल्ड सर्वे कराकर आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिह्नित कर दाखिला कराया जाता है।