BAREILLY: नए एकेडमिक सेशन से स्टूडेंट्स को एक बार फिर आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा। फ्राइडे को हुई आरयू की वित्त समिति की मीटिंग में जहां कर्मचारियों और टीचर्स को मिलने वाले कई सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है तो स्टूडेंट्स से कई मदों में वसूली का खाका भी तैयार कर लिया गया है। कॉलेजेज से भी वसूले जाने वाले कई चार्जेस में बढ़ोतरी की गई है। इसका असर स्टूडेंट्स पर ही पड़ेगा। क्योंकि वे इसकी भरपाई स्टूडेंट्स से वसूल कर करेंगे।

स्टूडेंट्स को देना होगा एक्स्ट्रा

आरयू ने डॉक्यूमेंट प्रोवाइड करने का चार्ज बढ़ा दिया है। उसने ट्रांसक्रिप्ट फीस डबल कर दी है। आरयू फॉरेन में हायर एजूकेशन करने के लिए स्टूडेंट्स को दिए जाने वाले जरूरी डॉयूमेंट्स के बदले ट्रांसक्रिप्ट चार्ज वसूलता है। यूजी स्टूडेंट्स को इसके लिए भ्00 रुपए, पीजी के स्टूडेंट्स को 7भ्0 रुपए और टेक्निकल स्टूडेंट्स को क्,000 रुपए देने होंगे। एग्जाम्स फीस को बढ़ाकर क्,ख्00 रुपए कर दिया है। सेमेस्टर वाले स्टूडेंट्स दो किस्तों में जमा करेंगे। कॉलेजेज से वसूले जाने वाले एफिलिएशन फीस में भी भ्0 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

टीचर्स-कर्मचारियों में बंटी रेवडि़यां

एक तरफ जहां स्टूडेंट्स पर महंगाई का बोझ लदा है तो आरयू ने टीचर्स और कर्मचारियों में जमकर रेवडि़यां बांटी हैं। अब टीचर्स, अधिकारी और कर्मचारियों को अधिकतम दो लाख रुपए का मेडिक्लेम दिया जाएगा। भ्0 परसेंट प्रिमियम यूनिवर्सिटी देगी। गेस्ट टीचर और अस्थाई कर्मचारियों के वेतनमान में बढ़ोतरी की गई है। गेस्ट टीचर का वेतनमान क्ख् से बढ़ाकर क्म् हजार रुपए महीना कर दिया गया है। लैब में काम कर रहे टेक्निकल कर्मचारियों को मिनिमम ख्भ्0 रुपए देने ही होंगे। उन्हें हर बैच के हर स्टूडेंट के हिसाब से प्रति पाली क्0 रुपए के हिसाब से पेमेंट करना होगा। वहीं कर्मचारी कल्याण कोष के तहत दी जाने वाली राशि 7,000 से बढ़ाकर क्0,000 रुपए कर दी गई है।