परिवार परामर्श केंद्र में आए एक केस में दस साल के बच्चे ने काउंसलर्स को सुनाई पीडि़त मां की दास्तां
बच्चे की बात सुन काउंसलर्स ने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का दिया आदेश
BAREILLY:
पापा शराब पीकर आए और किचेन में सिलेंडर का पाइप निकालकर उससे मम्मी को जलाने लगे। इन्हीं शब्दों में सहमी आवाज के साथ एक दस साल का बच्चा अपनी मां के ऊपर हो रही हिंसा के बारे में बताने लगा। परिवार परामर्श केंद्र के एक काउंसलिंग चैंबर का ये दृश्य उस महिला की स्थिति और बच्चे की मनोदशा समझने के लिए काफी थी। मामलें में तमाम हालातों और बच्चे के बयान के आधार पर पति के खिलाफ काउंसलर्स ने एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया।
अवैध संबंध में बच्चों को भूला
कर्मचारी नगर के अमित सिंह बिजली विभाग जिला पीलीभीत में कार्यरत है। कर्मचारी नगर स्थित अलग मकान में क्क् साल से पत्नी के साथ रह रहा है। परामर्श केंद्र में अपनी परेशानी लेकर आई इस महिला का आरोप है कि पति शराबी है। पिछले 7 महीनें से किसी दूसरी औरत के चलते घर नहीं रह रहा है।
मायके की हेल्प से चल रहा खर्च
क्0 साल और 7 साल के दो बच्चों को अपने साथ लेकर आई महिला ने काउंसलर्स को बताया कि मायके की हेल्प से घर खर्च और बच्चों की पढ़ाई करा रही हूं। महिला आगे कुछ कहती इससे पहले ही उसका बेटा काउंसलर को अंकल कहकर मम्मी के साथ हो रहे अत्याचार की दास्तां बताने लगा। बच्चा पर नकारात्मक मानसिक प्रभाव न पड़े इसलिए बाद में उसे चैंबर से बाहर कर दिया गया, लेकिन बच्चे के इस बयान के बाद उक्त पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई। हालांकि महिला ने उसे सिर्फ मेंटेनेंस की मांग करते हुए पति को तलाक देने से साफ इनकार कर दिया।