- कैंट में परगवा गांव के प्रधान इशहाक की 20 मई को हुई थी हत्या

-दो फरार आरोपियों पर भी 25-25 हजार का इनाम

बरेली। प्रधान हत्याकांड में पुलिस ने थर्सडे को आरोपी मोहर सिंह, उसके बेटे और दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं साजिश में शामिल दो अन्य लोग भी विवेचना के दौरान सामने आए, जोकि अभी फरार हैं। पुलिस ने इन पर भी अब 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। वहीं गांव के लोगों का कहना है प्रधान की मौत के बाद प्रधानी उसकी पत्नी को सौंपी जानी चाहिए।

पूर्व प्रधान के खिलाफ नहीं मिले साक्ष्य

13 मई की शाम पांच बजे कैंट के परगवां गांव निवासी प्रधान इशहाक पत्नी शकीना के साथ दवा लेकर लौट रहे थे। तब गांव के ही मोहर सिंह, उसका बेटा अनुराग, दामाद भगवत पटेल और रतनलाल व उसके बेटे राहुल ने उसे घेरकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने जांच में पाया की मोहर सिंह, अनुराग और भगवत पटेल के साथ दूसरे गांव के दो लोग वारदात में शामिल थे। पुलिस ने थर्सडे को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं रतनलाल और उसके बेटे के वारदात में शामिल होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला। पुलिस ने फरार चल रहे दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पूर्व प्रधान और बेटे को भी मिले सजा

जिन्हें पुलिस बेगुनाह मान रही है। उन्हें प्रधान की पत्नी गुनहगार मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। उसकी पत्नी का कहना है कि हत्यारोपियों से बात करने वाली युवती की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए। इसके साथ ही गांव के लोगों का कहना है प्रधान की मौत के बाद उसकी पत्नी को प्रधानी दे दी जाए।

हिरासत में हैं पिता-पुत्र

वारदात के दिन से ही हैं हिरासत में

आरोपी बताए जा रहे रतनलाल और राहुल को पुलिस ने वारदात वाले दिन की शाम को ही हिरासत में ले लिया था, लेकिन उनके वारदात में शामिल होने के साक्ष्य नहीं मिले थे। इसलिए पुलिस ने उन्हें जेल नहीं भेजा। न ही पकड़े गए मोहर सिंह, उसके बेटे और दामाद ने ही उनके शामिल होने का जिक्र किया। प्रधान की पत्नी को जब यह पता चला कि पुलिस रतन लाल और राहुल को छोड़ने जा रही है तो थर्सडे को प्रधान की पत्नी उसकी बहन और गांव के तमाम लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे और बताया कि राहुल मौके पर था। वह वारदात के बाद अपने घर चला गया। इसके साथ यह भी मांग की कि मोहर सिंह को जिस युवती ने प्रधान की मुखबिरी की थी, उसकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए। इसके बाद एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही पुलिस फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी।

फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जो लोग दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी