BAREILLY:
बिजनेस आर्गनाइजेशन एंड बिजनेस क्रासपांडेंस का पेपर कामर्स स्ट्रीम में सबसे सिंपल माना गया है। जाहिर तौर पर ये पेपर मार्क्स गेनिंग है, इसलिए इसकी अच्छी तैयारी आपके रिजल्ट को बढ़त दे सकती है। प्रेक्टिकल नालेज बेस्ड क्वेश्चनंस को सॉल्व करने के लिए आपको किन की-प्वाइंट्स का ख्याल रखना है और कौन से टॉपिक्स आपको बढ़त दे सकते हैं, इस बारे में हम आपको बता रहे है। इस सब्जेक्ट के दो पेपर्स में भ्0-भ्0 नंबर्स के क्वेश्चंस पूछे जाते है।
बिजनेस की प्रेक्टिकल नॉलेज पर दें ध्यान
इस पेपर की तैयारी के लिए जरूरी है कि स्टूडेंट्स को प्रेक्टिकल की जानकारी हो। बिजनेस चलाने की आधार भूत जरूरत से लेकर इसे मैनेज करने के तरीकों की जानकारी, आपको इस सब्जेक्ट को समझने में हेल्प करेगी। बिजनेस की स्पेशल टर्म्स को समझें। पूंजी, बजट, उद्योग जैसे शब्दों की परिभाषाएं रटने की जगह प्रेक्टिकल उदाहरण के साथ समझने की कोशिश करें। ये दोनों पेपर्स थ्योरिटिकल हैं, लेकिन फर्स्ट पेपर के एक चैप्टर से न्यूमेरिकल क्वेश्चन लांग टाइप में पूछा जाता है। इसलिए इसकी तैयारी जरूर करें, क्योंकि न्यूमेरिकल मे सॉलिड मार्क्स मिलते है। हमेशा टू द प्वाइंट आंसर दें।
इन चैप्टर्स की स्टडी हो सकती है हेल्पफुल
कुछ खास यूनिट्स की प्रिपरेशन आपके लिए मार्क्स स्कोरिंग होगी। फर्स्ट पेपर में उद्योग, पेशा, व्यवसाय, व्यावसायिक पर्यावरण, बचत, संगठन, समय व श्रम बचाने के यंत्र, अनुक्रमणिका, फाइलिंग टॉपिक्स को तैयार करें। इससे थ्योरेटिकल क्वेश्चंस पूछे जाते हैं। इस पेपर में सिर्फ एक चैप्टर 'बीजक' से न्यूमेरिकल क्वेश्चंस पूछे जाते हैं। सेकेंड पेपर में व्यावसायिक पर्यावरण, व्यावसायिक प्रबंध, प्रबंध के कार्य, विदेशी व्यापार, थोक और फुटकर व्यापारी, यातायात के साधन, अर्थ व महत्वपूर्ण टॉपिक्स को तैयार करें। इसके अलावा प्रश्न-पत्र से संबंधित जानकारियां, बैंक व बीमा, शासकीय पत्र व अर्द्ध शासकीय पत्र व्यवहार टॉपिक तैयार करें।
इनका रखें ध्यान
सभी टॉपिक्स को एक बार जरूर पढ़े, पेपर में सिलेबस के सभी चैप्टर्स को शामिल किया जाता है।
सिलेबस के साथ ही पेपर की तैयारी के दौरान वर्ल्ड हैंपेनिंग से खुद को अपडेट रखें।
प्रश्न के जवाब को उदाहरण के साथ समझाया जा सकता हो, तो इसे जरूर शामिल करें।
थ्योरी के चलते न्यूमेरिकल पार्ट को हल्के में न लें।
स्टूडेंटस को प्रेक्टिकल नॉलेज है, तो आसानी से ये बिजनेस आर्गनाइजेशनल स्ट्रक्चर को समझते हुए प्रश्नों के जवाब दे सकता है। इस पेपर की स्मार्ट स्टडी करने से स्टूडेंटस आसानी से इसमें अच्छे मार्क्स गेन कर पाएगा।
- सोनाली अग्रवाल, टीचर-बिजनेस स्टडीज, राम भरोसे लाल गर्ल्स इंटर कालेज