Students की बढ़ जाएगी tension

बोर्ड एग्जाम 16 मार्च से स्टार्ट होंगे। अभी सभी स्टूडेंट्स  लास्ट मिनट की तैयारी में जुट गए हैं। ऐसे में इंटर स्टूडेंट्स के ऊपर प्रैक्टिकल एग्जाम्स का भी डबल प्रेशर बढ़ गया है। लेट एग्जाम होने से उनके बोर्ड एग्जाम की तैयारियों पर असर पड़ेगा और सारा ध्यान डिस्ट्रैक्ट हो जाएगा। पीसी आजाद इंटर कॉलेज के टीचर सुरेश रस्तोगी ने बताया कि डीआईओएस की तरफ से कोई एग्जाम की डेट डिक्लेयर नहीं हुई है। सुना है कि कुछ कॉलेजों को परीक्षकों ने कॉन्टेक्ट कर एग्जाम कंडेक्ट करने की बात कही है लेकिन अभी तक कोई डेट क्लियर नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि अब तो लास्ट स्टेज 15 फरवरी के बाद ही एग्जाम कंडक्ट होंगे। इससे तैयारी पर असर पड़ेगा।

एग्जाम कंडक्ट करने की इंफार्मेशन बोर्ड से डायरेक्ट स्कूल्स को दे दी जाएगी। इंविजिलेटर्स खुद ही कॉन्टेक्ट कर स्कूल्स को इसकी जानकारी दे देंगे। कई स्टेज में एग्जाम होते हैं। किसी भी एक स्टेज में कंडक्ट करा दिए जाएंगे।

- राकेश कुमार,डीआईओएस