- एग्जाम फॉर्म वैरीफाई नहीं हुए इसलिए स्टूडेंट्स की लिस्ट नहीं बन पाई
- कुछ कॉलेजेज को एग्जामिनर की लिस्ट भेज दी गई तो बाकियों को कुछ भी नहीं
BAREILLY: आरयू के मेन एग्जाम का शेड्यूल तो लगभग फाइनल हो गया, लेकिन प्रैक्टिकल एग्जाम का अभी कुछ अता-पता नहीं। कुछ कॉलेजेज में एग्जामिनर की लिस्ट भेज दी गई तो प्रैक्टिल में अपीयर होने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट नहीं भेजी गई। वहीं कुछ कॉलेजेज में तो एग्जामिनर की लिस्ट भी नहीं भेजी गई। दरअसल, जिन कॉलेजेज में स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है, वहां से अभी तक यूनिवर्सिटी में फॉर्म जमा नहीं किए गए हैं। जिसके चलते स्टूडेंट्स की लिस्ट फाइनल नहीं हो पाई है। ऐसा माना जा रह है कि फरवरी मिड के बाद ही प्रैक्टिकल एग्जाम्स कंडक्ट कराए जा सकते हैं। या फिर एग्जाम्स के बीच और उसके बाद।
फॉर्म का नहीं हो पाया वैरीफिकेशन
स्टूडेंट्स की लिस्ट तैयार न होने के पीछे अभी तक फॉर्म का वैरीफिकेशन न होना बताया जा रहा है। बरेली कॉलेज में प्रैक्टिकल एग्जाम्स के लिए एग्जामिनर की लिस्ट भेज दी गई है। लेकिन स्टूडेंट्स की लिस्ट नहीं भेजी गई है। कॉलेज ने अभी तक एग्जाम फॉर्म ही यूनिवर्सिटी को नहीं भेजे हैं। स्टूडेंट्स की संख्या इतनी ज्यादा है और आरयू का सर्वर स्लो होने के चलते उनके फॉर्म वैरीफाई नहीं हो पा रहे हैं।
नए फॉर्म भी भराए जा रहे हैं
यही नहीं आरयू ने एक बार फिर रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन फॉर्म की वेबसाइट ओपन कर दी। तीन दिनों तक यह फॉर्म भराए गए। जिसमें काफी संख्या में स्टूडेंट्स फॉर्म भरे हैं। ऐसे में जब तक सभी स्टूडेंट्स के फॉर्म आरयू को नहीं मिल जाते वह प्रैक्टिकल में अपीयर होने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी नहीं कर सकता।
ऑनलाइन आएगी स्टूडेंट्स की लिस्ट
इस बार स्टूडेंट्स की लिस्ट ऑनलाइन भेजने की पूरी तैयारी है। जैसे ही सभी फॉर्म वैरीफाई हो जाएंगे आरयू प्रैक्टिकल में अपीयर होने वाले सभी स्टूडेंट्स की लिस्ट ऑनलाइन कर देगा। कॉलेजेज को खुद ही उनकी लिस्ट का प्रिंटआउट निकालकर एग्जाम कंडक्ट कराना होगा।