स्कूल्स कर रहे हैं इंतजार
जीआईसी के प्रिंसिपल जीएल कोहली का कहना है कि उनके स्कूल के करीब 800 स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल एग्जाम होने का वेट कर रहे हैं, जिसमें साइंस के साथ आर्ट और कॉमर्स के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल के लिए रोजाना पूछते हैं लेकिन वे जवाब देने में अक्षम हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी एग्जामिनर ने डेट नहीं दिया है। उनका मानना है कि एग्जाम लेट ही कंडक्ट कराया जाएगा। क्योंकि अभी मुरादाबाद मंडल में एग्जाम कंडक्ट कराया जा रहा है। पीसी आजाद इंटर कॉलेज के टीचर सुरेश रस्तोगी ने भी यही स्थिति बयान की। उन्होंने बताया कि अभी तक एग्जाम कंडक्ट कराने की कोई इंफोरमेशन नहीं है। स्टूडेंट्स एग्जाम के बारे में रोज पूछते हैं.
प्रैक्टिकल एग्जाम स्टार्ट हो चुके हैं। 16 फरवरी तक एग्जाम फिनिश कराना है। एग्जामिनर स्कूल्स को कॉन्टेक्ट कर एग्जाम कंडक्ट करा रहे हैं। जो स्कूल बच जाएंगे उनका एग्जाम बाद में कंडक्ट करा लिया जाएगा।
- राकेश कुमार, डीआईओएस
अभी तक एग्जाम कंडक्ट कराने की कोई इंफॉर्मेशन नहीं आई। किसी भी एग्जामिनर ने उनसे कॉन्टेक्ट नहीं किया है। 16 फरवरी तक एग्जाम कराना इंपॉसिबल है। विभाग की तरफ से एग्जाम कंडक्ट कराने को लेकर भी अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।
- जीएल कोहली, प्रिंसिपल जीआईसी