- चीफ के आदेश ठेंगे पर
- काम में लापरवाही बरत रहे जेई को लास्ट चांस
BAREILLY:
शासन स्तर पर चेकिंग अभियान खत्म होने के बाद चीफ इंजीनियर ने जेई को कंज्यूमर्स के साथ सख्ती बरतने का आदेश सुना रखा है। यही नहीं कनेक्शन काटने का एक निश्चित टारगेट भी दिए थे। लेकिन जेई हैं कि, चीफ के आदेश को अपने ठेंगे पर रख कर काम कर रहे है। टारगेट पूरा करना तो दूर वे अपने क्षेत्र में समय से जाकर अभियान तक नहीं चला रहे है। इस बात का नतीजा यह है कि, लोगों ने इल्लीगल तरीके से कटिया टांगना शुरू कर दिया है।
जेई की सह से टंग रही कटिया
पिछले वीक चीफ इंजीनियर एनसी अग्रवाल ने शहर के सभी जेई को रोजाना क्भ् बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश दिए थे। लेकिन, इसस इतर अधिकतर जेई 7 से 8 ही कनेक्शन काट रहे है। यही नहीं इनकी सह मिलने से लोगों ने बिजली चोरी भी शुरू कर दिया है। इस बात का सबूत है दो दिन पहले अधिकारियों ने खुद अपने नेतृत्व में जेई के साथ अभियान चलाया। जिसमें क्7 लोग दोबारा बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। इन सभी के खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी गयी है।
सभी का हाल एक जैसा ही
शहर के विभाग के तीन डिविजन है। इन तीनों की डिविजन में जेई की संख्या क्7 है। सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक, जेई अपनी रोटी सेंकने के लिए ऐसा काम कर रहे है। क्योंकि, सख्ती करने पर उनकी उपरी कमाई बंद हो जाएगा। बिजली चोरी की जानकारी होने के बाद भी मामले की अनदेखी कर देते है।
कुछ जेई अपने काम में लापरवाही बरत रहे है। उन्हें एक और मौका दिया गया है। यदि, इसके बाद भी वे काम के प्रति सजग नहीं होते है तो, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एनसी अग्रवाल, चीफ इंजीनियर, बिजली विभाग