- पूरे दिन बनी रही बिजली कटौती की समस्या

BAREILLY: चिलचिलाती धूप व बिजली की आंख मिचौली ने बरेलियंस का जीना मुहाल कर दिया है। एक बार बिजली चली जा रही है तो आने का नाम ही नहीं ले रही है। वेडनसडे को सिटी के कई एरिया में ऐसा ही हाल बना रहा। लोगों के कंप्लेन करने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जबकि घरों में लगे मीटर के लोड बढ़वाने के लिए प्रॉपर लोगों को निर्देश दिए जा रहे हैं। इस बात को लेकर लोगों के बीच काफी गुस्सा है। रेजिडेंट्स का कहना है कि जब बिजली ही प्रॉपर तौर पर नहीं आती है तो लोड बढ़वाने से क्या फायदा। सुभाषनगर के रहने वाले संतोष वर्मा ने बताया कि वेडनसडे को सुभाषनगर में सुबह से ही बिजली गायब है। कंट्रोल रूम में दो बार फोन कर चुका हूं, लेकिन कोई फायदा नहीं। सिविल लाइंस, कुतुबखाना, राजेंद्र नगर, कोहाड़ापीर इन सब स्टेशनों की बात करें तो मार्निग म् बजे से 8 बजे तक, क्क् बजे से दोपहर क् बजे तक और फिर शाम ब् बिजली गुल रही। कुछ ऐसा ही बाकी सब स्टेशनों का भी रहा।