- रोस्टिंग के बाद भी बिजली की कटौती जारी
- लोगों को अभी से सता रहा मई-जून का डर
BAREILLY:
गर्मी ने अभी अपने तेवर दिखाए भी नहीं कि बिजली विभाग के तेवर ढीले होना शुरू हो गए हैं। रोस्टिंग के निर्धारित घंटों से ज्यादा बिजली कटौती शुरू हो गई है। पूछने पर विभाग अपना सेट बहाना गड़बड़ी बताकर चुप्पी थाम लेता है लेकिन, सच्चाई यह है कि विभाग के इस बहाने की स्पीड आने वाले दिनों में और बढ़ना लगभग तय है। कारण साफ है, शहर को वर्तमान में ही आपूर्ति के हिसाब से बिजली नहीं मिल रही है और मांग और पूर्ति का यह अंतर आने वाले दिनों में और बढ़ रहा है।
जितनी रोस्टिंग, लगभग उतनी कटौती
फिलहाल, शहर का मौसम सुबह शाम ठंडा रहता है। दिन के वक्त भी एसी की ज्यादा जरुरत नहीं है। ऐसी स्थिति में हाल यह है कि निर्धारित रोस्टिंग के चार घंटों को छोड़कर कई एरिया में दो से तीन घंटे तक की एक्स्ट्रा कटौती हो रही है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ज्यादातर सबस्टेशन को ओवरलोड के चलते दो-दो घंटे तक बंद करने पड़ रहे हैं।
अभी से होने लगी विभाग की हालत पतली
प्रजेंट में ट्रांसमिशन से डिस्ट्रिब्यूशन के क्7 सब स्टेशन को मिलने वाली फ्क्0 मेगावॉट बिजली कम पड़ जा रही है। दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि शहर में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की डिमांड बढ़ती जा रही है। आने वाले दिनों में डिमांड और सप्लाई का यह अंतर फ्भ् मेगावॉट से ज्यादा तक पहुंच जाएगा।
लाइन लॉस बन रही प्रॉब्लम
इन सबके पीछे लाइन लॉस सबसे बड़ा रीजन है। सुभाषनगर, कोहाड़ापीर, डीडीपुरम, राजेंद्र नगर, इज्जतनगर, शहदाना, महानगर, कैंट, जगतपुर, हरुनगला और परसाखेड़ा सहित एरिया में सबसे अधिक लाइन लॉस हो रही है। जिस वजह से बिजली सप्लाई और डिमांड के बीच का अंतर काफी बढ़ गया है। सिर्फ शहर की बात करे तो, बिजली चोरी और इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों के मिस यूज के कारण 8 मेगावॉट बिजली लाइन लॉस में जा रही है।
बॉक्स
- अर्बन कंज्यूमर्स की संख्या - क्,7भ्,000.
- बिजली की डिमांड - फ्ख्भ् मेगावॉट।
- बिजली मिल रही है - फ्क्0 मेगावॉट।
- शहर में बिजली की सप्लाई क्भ् मेगावॉट हो रही है कम।
- मई-जून में टोटल फ्भ् मेगावॉट एक्स्ट्रा बिजली की होगी जरूरत।
ऑफिशियल रोस्टिंग
- शाम - 7.फ्0 से 9.फ्0 बजे तक।
- रात - क्ख् से ख् बजे तक।
अदर कटौती
- शहदाना, सुभाषनगर, जगतपुर, संजय नगर, कोहाड़ापीर सहित अन्य एरिया में ख् से ब् घंटे तक।
- शहर को बिजली मिलनी चाहिए ख्0 घंटे तक।
- लोगों को मिल रही बिजली क्म् से क्8 घंटे तक।
।
पहले के मुकाबले थोड़ी बहुत डिमांड बिजली की इस समय बढ़ी है। यदि, लाइन लॉस रुक जाए तो, कोई ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
एके अग्रवाल, एसई, ट्रांसमिशन
बिजली की कटौती देखकर अभी से गर्मी का डर सताने लगा है। रोस्टिंग के अलावा दिन में भी दो घंटे तक कटौती हो रही है।
पारुल, हाउस वाइफ
कुछ दिन पहले ही ट्रांसफार्मर खराब हुआ था। कंप्लेन करने पर कोई खास फायदा नहीं हुआ। यदि, यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में काफी दिक्कत होगी।
विमलेश सिंह, हाउस वाइफ