- किन्नर वाली गली में बांस के सहारे दौड़ रहा लाइन गिरा
- फोन करने पर भी नहीं पहुंचे कर्मचारियों के बाद हंगामा
<- किन्नर वाली गली में बांस के सहारे दौड़ रहा लाइन गिरा
- फोन करने पर भी नहीं पहुंचे कर्मचारियों के बाद हंगामा
BAREILLY:
BAREILLY:
बड़े-बड़े दावे करना कोई बिजली विभाग से सीखे। बांस और बल्लियों के सहारे कई एरियाज में करंट दौड़ाने के बाद अपना कॉलर टाइट किए हुए है। सिटी में फ्राइडे क ो श्मशान भूमि किन्नर वाली गली में बांस-बल्लियों पर टंगा केबल का जाल गिर पड़ा, जिसमें दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग के एसडीओ को दी। लेकिन, एसडीओ की ओर से कोई रिस्पांस नहीं मिला। इस बात से खफा लोगों ने जमकर हंगामा किया।
गिर पड़ा केबल का जाल
किन्नर वाली गली में स्टील और सीमेंटेड पोल की बजाय बांस-बल्लियों के सहारे ही पूरे गली में केबल फैला हुआ है। इन टेम्परेरी पोल पर बिजली विभाग की लाइन तो है कि, साथ ही टीवी के केबल भी बिछे हुए है। वर्षो से लगे दो बांस के पोल कमजोर होकर। फ्राइडे को गिर पड़े। लाइन की चपेट में आने से सिकंदर खान और हनीफ नाम के दो लोग चोटहिल हो गए। सिकंदर को जहां हाथ में चोट लगी वहीं हनीफ को पैर में चोट आई है।
जमकर काटा बवाल
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत विभाग के एसडीओ समुद्दीन को दिया। लेकिन, कोई पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिलने पर लोगों को गुस्सा सातवें आसमान पर हो गया। हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि, जर्जर पोल के बारे में बिजली विभाग को पहले की सतर्क कर दिया गया था। फिर भी विभाग ने कोई उचित कदम नहीं उठाया।