- मीटर बाईपास कर स्कूल में भी हो रही थी बिजली चोरी
-11 में शंट, 5 में मीटर बाईपास कर हो रही थी बिजली चोरी।
BAREILLY:
सेंसिटिव एरिया में बिजली विभाग का, जब पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अभियान चला तो, बिजली चोर भागते नजर आए। वेडनसडे को अधिकतर दुकानों का शटर डाउन रहा। हालांकि, इसके बाद भी विभाग का अभियान वेडनसडे को देर शाम तक जारी रहा। सैलानी में बिजली चेकिंग के लिए तीन टीम बनायी गयी थी। तीनों टीमों ने एक दर्जन से अधिक लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इसके एवज में साढ़े पांच लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया। सैलानी में ही थर्सडे को भी बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलेगा।
शटर डाउन कर भागे बिजली चोर
बिजली विभाग ने जैसे ही वेडनसडे को सैलानी में एंट्री किया, दुकानों का शटर गिरना शुरू हो गया। सभी बंद दुकानों पर टीम ने एक नोटिस चस्पा कर दी है। नोटिस के माध्यम ये दुकानदारों को एक दिन की मोहलत दी गयी है। यदि, थर्सडे को भी दुकानें नहीं खुलती हैं तो, बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से एक-एक टीमों के साथ चार-चार पुलिस के जवान ड्यूटी में लगे थे। सीओ थर्ड हेमंत कुटियाल, चौकी इंचार्ज श्यामगंज अमित खारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
क्म् पकड़े गए बिजली चोरी करते हुए
चेकिंग अभियान के दौरान बिजली विभाग के एसई एनके श्रीवास्तव, एक्सईएन पीए मोगा, नंदलाल मौके पर खुद मौजूद रहे। एसडीओ घनेंद्र सिंह, जगदीश और विजय राना के नेतृत्व में चले अभियान में टोटल क्म् लोग बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। इनमें से क्क् मीटर में शंट लगा था। जबकि पांच लोग मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। कसाईटोला में पैरामाउंट स्कूल में भी मीटर बाईपास कर बिजली की चोरी होती पायी गयी। वहीं दूसरे अभियान में भ्भ् डिस्कनेक्शन, क्0भ् मीटर को रिप्लेस और भ्ब् नए कनेक्शन बांटे गए। एक्सईएन नंदलाल ने बताया कि, पकड़े गए सभी बिजली चोरों से ब्8 हजार शमन शुल्क और भ्.फ् लाख रूपए एरियर वसूल किया गया। जबकि, फ्0 लोगों ने ओटीएस का लाभ उठाया।