- सिटी के पांच सब स्टेशन में पॉवर सप्लाई हो सकती है प्रभावित
- गर्मी में दिक्कत न हो इसके लिए एक्सईएन को दिए गए निर्देश
BAREILLY:
मई-जून की चिंता बिजली विभाग को मार्च में ही सताने लग गयी है। पिछले साल गर्मी में शहर के कुछ एरिया में बिजली सप्लाई को लेकर जो हालात थे, उससे विभाग के अधिकारी डरे हुए है। इस बात को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने शहर के सेंसिटिव एरिया को चिह्नित किया है। इन एरिया में बिजली सप्लाई दुरूस्त करने की कवायद अभी से विभाग ने शुरू कर दी है। अधिकारियों का मेन उद्देश्य इन एरिया में बिजली की चोरी को रोकना भी है।
पांच सेंसिटिव सब स्टेशन
विभाग की नजर में शहदाना, किला, जगतपुर, हरूनगला और कुतुबखाना ये पांच सब स्टेशन सेंसिटिव है। यहां पर गर्मी के दिनों में आवश्यकता से अधिक ओवरलोड हो जाता है। इन सब स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले एरिया में विभाग ने बंच कंडक्टर बिछाने का काम शुरू कर दिया है। चीफ इंजीनियर एनसी अग्रवाल ने बताया कि, इन सभी सब स्टेशन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश तीनों डिविजन के एक्सईएन को दिए गए है। साथ ही इन सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाए जाने का काम भी होंगे।