- एक्सईएन की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है एसई
- 44 ए रिपोर्ट बनाकर विद्युत सुरक्षा निदेशालय को भेजा गया
BAREILLY:
एजाज नगर गौटिया में थर्सडे को करंट से हुई नजाकत की मौत के मामले में बिजली विभाग के कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। एक्सईएन नंदलाल ने जो रिपोर्ट विभाग के एसई एनके श्रीवास्तव को सौंपी है। उस रिपोर्ट से एसई संतुष्ट नहीं है। इस मामले की जांच अब विद्युत सुरक्षा निदेशालय करेगा। वहीं दूसरी ओर फ्राइडे को पोस्टमार्ट के बाद नजाकत के परिजन भी मुआवजे की मांग को लेकर बारादरी थाने और जगतपुर सब स्टेशन पर हंगामा काटा।
एक्सईएन की संशय भरी रिपोर्ट
एक्सईएन ने रिपोर्ट में बताया है कि लाइन तीन दिन से नहीं बल्कि, घटना के दिन ही टूटी थी। लोगों के कंप्लेन पर जेई राजू सागर ने संविदा लाइन स्टॉफ चांदली को लाइन मरम्मत के लिए कहा था। चांदली ने लाइन को निष्क्रिय कर लाइन को पोल से बांध दिया था। फिर वॉयर नीचे कैसे गिरा नहीं पता। खैर यदि, बात को सही मान भी लिया जाए तो, निष्क्रिय लाइन में करंट कैसे आ गया। यही बात एसई एनके श्रीवास्तव को खटक रही है।
पोस्टमार्टम के बाद हंगामा
नजाकत के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने फ्राइडे को मुआवजे की मांग उठायी। डेडबॉडी को जगतपुर सब स्टेशन और बारादरी थाना ले जाकर लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया।
एक्सईएन के रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हूं। यदि, स्टॉफ ने लाइन को न्यूट्रल कर रखा था तो, करंट कैसे आ गया। विद्युत सुरक्षा निदेशालय को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है।
एनके श्रीवास्तव, एसई, बिजली विभाग