-चोरी को बढ़ावा देने वाले कर्मचारियों पर होगी खास नजर
BAREILLY:
चेकिंग अभियान में कटिया या फिर लीगल कनेक्शन काटे जाने के बाद इल्लीगल तरीके से दोबारा जोड़ा जाता है तो फिर दोषी एरिया के अधिकारी होंगे। एसई के फरमान के बाद अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है।
प्रॉपर करे मॉनीटरिंग
शासन के निर्देश पर बिजली विभाग एक महीने से सघन चेकिंग अभियान चला रहा है। इस दौरान टीम को काफी विरोध का भी सामना करना पड़ा है। बिजली चोरी का परसेंटेज कम करने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन के साथ पुलिस प्रशासन भी लगा हुआ है। कहीं कटिया मारकर बिजली चोरी दोबारा न शुरू हो जाए। इस बात को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने एक्सईएन, एसडीओ, जेई और लाइनमैन को यह दिशा निर्देश दिए है कि, वे चेकिंग हो चुके क्षेत्र की प्रॉपर मॉनीटरिंग करे।
नहीं तो कटेगी लाइन
अधिकारियों ने यह बात साफ कही है कि, कर्मचारियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि, यदि, कोई व्यक्ति बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जाता है तो, उसके खिलाफ धारा क्फ्8 बी के तहत थाने में एफआईआर दर्ज कराए। विभाग के कर्मचारी यदि ऐसा नहीं करते है तो, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दोषी कर्मचारी के खिलाफ प्रशासन को लेटर लिखा जाएगा। मामले की बाकायदा जांच कर दोषी कर्मचारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
इनके सह से भी होती है चोरी
बीते समय में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। जब विभाग के कर्मचारियों के सह पर बिजली की चोरी होती रही है। इस बात को खुद अधिकारी भी एक्सेप्ट करते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह फरमान जारी किया गया है।
बिजली की चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि, बिजली चोरी में विभाग के कर्मचारी मदद करते पाए जाते हैं तो, उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
एनके श्रीवास्तव, एसई, बिजली विभाग