- तीन दिन तक कर्मचारियों को अलर्ट रहने की एसई ने कही बात
- ट्यूजडे को लाइन की गॉर्डिग में फॉल्ट आने से बिजली संकट गहराया
BAREILLY:
उर्स को लेकर बिजली विभाग के एसई ने तीनों डिविजन के एक्सईएन व एसडीओ संग एक बैठक की। म्,7 और 8 तारीख को उर्स को देखते हुए माडल टाउन फीडर से अलर्ट रहने की हिदायत अधिकारियों को एसई एनके श्रीवास्तव ने दी। क्योंकि, इस फीडर से ही अधिकतर उर्स वाला एरिया जुड़ा है। इतना ही नहीं एक्स्ट्रा मोबाइल ट्रॉली की व्यवस्था भी तीन दिनों के लिए कर दी गई। राज्य मंत्री भगवत सरन गंगवार सर्किट हाउस में क्ख् बजे बिजली विभाग के अधिकारियों की एक बैठक भी बुलाई है।
गॉर्डिग के वायर में आया फॉल्ट
ट्यूजडे को मॉर्निग भ् से 7 बजे तक ट्रांसमिशन से रोस्टिंग होने के बाद किला फीडर में क्क् केवी की लाइन के गॉर्डिग में फॉल्ट आ गया। इससे एक साथ दो इंसुलेटर फुंक गए। फीडर से जुड़े बमनपुरी, सौदागरान सहित अन्य एरिया में बिजली संकट गहरा गया। वहीं दूसरी ओर शाहबाद फीडर में मॉर्निग क्क् बजे के करीब हाईटेंशन लाइन में खराबी आ गई। फॉल्ट को ट्रेस करने में विभाग के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन, देर शाम तक लाइन में आई फॉल्ट को सही नहीं किया जा सका था।