- पुराने शहर में वेडनसडे पूरी रात ठप रही बिजली सप्लाई
- कई जगह टूटे वायर, जले ट्रांसफार्मर और जम्फर उड़े
BAREILLY: वेडनसडे नाइट से शुरू हुई झमाझम बारिश से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई। शहर के आधे से अधिक एरिया में ब्लैक आउट हो गया। बारिश के चलते सबसे अधिक प्रॉब्लम्स दोहना से आ रही 11 हजार केवीए लाइन में रही। वेडनसडे रात से थर्सडे सुबह तक हुई बारिश के चलते कई एरिया में ट्रांसफार्मर खराब, जम्फर और वायर टूट गए।
ठप हो गया फीडर
महानगर नगर फीडर वेडनसडे रात को ही ठप हो गया। किसी तरह कर्मचारियों द्वारा कोहाड़ापीर फीडर से लाइन कनेक्ट कर ऑल्टरनेटिव व्यवस्था करनी पड़ी। वहीं पुलिस लाइन के पास लाइट टूटने से क्षेत्र की बिजली सप्लाई रोकनी पड़ी। सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, कुतुबखाना, शहामतगंज में जम्फर उड़ने से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। बारिश के कारण ओल्ड सिटी में वेडनसडे रात से ही बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी। इस क्षेत्र में ओवरलोड अधिक होने से लाइन के टूट कर गिरने की संभावना भी अधिक होती है। अपनी खामियां छिपाने के लिए विभाग ने ओल्ड सिटी की पूरी सप्लाई ही रोक दी।
बिजली को लेकर हंगामा
बिजली कटौती को लेकर थर्सडे को व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। यूपी उद्योग व्यापार मंडल महानगर, बरेली के पदाधिकारियों ने रामपुर गार्डन स्थित हाईडिल ऑफिस पहुंच गए एक्सईएन नंदलाल का घेराव किया। व्यापारियों का कहना था कि रोहली टोला में ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो रहा है। जगतपुर सब स्टेशन के फीडर में भी आए दिन खराबी आ रही है। पुराना शहर के प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा मनमानी की जा रही है। यदि, एक वीक के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो व्यापारी आंदोलन करेगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, चेयरमैन जुगेश साहनी, प्रदेश मंत्री दर्शन लाल भाटिया, संजीव चान्दना, सुदेश अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।