- मौसम विभाग ने जताई आशंका, पश्चिमी विक्षोभ से चलने वाली हवाओं के चलते होगा बदलाव

- कई स्थानों पर तेज हवा के चलते सब स्टेशनों में आई खराबी

बरेली : मार्च से मौसम का बदला मिजाज बरेलियंस के लिए परेशानी का सबब बन गया है। रही बची कसर बिजली विभाग पूरी कर रहा है। सैटरडे को जहां सुबह से ही तेज धूप खिली वहीं तेज हवा के कारण उड़ती धूल से सड़कों पर राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो अभी तेज हवा चलने का सिलसिला लगातार बरकरार रहेगा। सैटरडे को न्यूनतम तापमान डिग्री वहीं अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

अभी और सताएगी गर्मी

आंचलिक मौसम अनुसंधान केंद्र के डायरेक्टर डॉ। जेपी गुप्ता के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाओं का क्रम बरकरार रहने की संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी होने की भी आशंका है। इस कारण तेज गर्म हवाएं चलेंगी।

पांच घंटे तक बाधित रहेगी सप्लाई

किला सब स्टेशन से जुड़े करीब नौ फीडर के बिजली उपभोक्ताओं को संडे की दोपहर बिजली की किल्लत से जूझना होगा। यहां दोपहर 12 से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। नगरीय विद्युत वितरण निगम लिमिटेड यानि ईयूडीडी सेकेंड के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों आई आंधी में सब स्टेशन से जुड़े कई हाईटेंशन तारों पर पेड़ों की डाल गिर गई हैं। इससे कुछ जगह लाइन शार्ट हो चुकी। वहीं, कई जगह पेड़ों की टहनियां अब भी एचटी लाइन पर हैं। संडे दोपहर 12 से शाम चार बजे तक हाईटेंशन लाइन पर आने वाले पेड़ों की शाखाएं छांटी जाएंगी। ऐसे में इस दौरान कटघर, साहूकारा, बानखाना, गुलाब नगर, चौधरी तालाब, किला फाटक, किला समेत करीब 21 हजार बिजली कनेक्शनों की आपूर्ति नहीं होगी। यानी, मेंटीनेंस की वजह से होने वाली बिजली कटौती से करीब एक लाख से ज्यादा लोग प्रभावित होंगे।

धूल भरी आंधी से बढ़ रहा एक्यूआई

गर्मी, बिजली ठप, ऐसे में थोड़ा सुकून के लिए बरेलियंस घरों से बाहर निकल रहे है तो शहर में तेजी से चल रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान खोदाई से उड़ती धूल लोग की सेहत पर गंभीर असर डाल सकती है। वहीं पिछले छह माह से खोदाई कार्य से शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बिगड़ रहा है। सैटरडे को शहर का एक्यूआई 355 एमसीजी प्रतिक्यूब मीटर आंका गया।