- सुभाषनगर में लो वोल्टेज होने से बिजली सप्लाई बाधित
- हरुनगला में 33 केवी ब्रेकडाउन से सबस्टेशन रहा ठप
BAREILLY: सिटी में फ्राइडे को बिजली की अधाधुंध कटौती ने लोगों के दिमाग का ही फ्यूज ही उड़ा दिया। रोस्टिंग के अलावा भी पूरा दिन बिजली का ड्रामा जारी रहा। वहीं कुछ एरियाज में तो सुबह आंख खुलने से पहले से जो बिजली ने बाय बोला तो सीधा दोपहर में ही अपनी शक्ल दिखाने आई। एक तरफ आसमान आग उगलते सूरज ने लोगों को तपाया तो दूसरी तरफ घर में बंद फैन और एसी लोगों को मुंह चिढ़ाते नजर आए। सुभाषनगर और जगतपुर में लंबे फॉल्ट होने से काफी देर तक लोग बिजली की राह ताकते रहे।
हलकान हो गए बरेलियंस
फ्राइडे को सिटी के कई एरिया में ब्लैक ऑउट जैसे हालात रहे। दिन भर लोग बिजली की आंख मिचौली के खेल से 'हारते' नजर आए। सिटी के कोहाड़ापीर, किला, इज्जतनगर, सुभाषनगर, सैलानी, शास्त्रीनगर, सिविल लाइंस व कई एरियाज में सुबह से ही लाइट का आना जाना लगा रहा। उसके बाद साढ़े ग्यारह से दोपहर डेढ़ बजे तक रोस्टिंग रही। रोस्टिंग के बाद भी बिजली प्रॉब्लम ने रेस्ट नहीं लिया और कटौती का आलम बना रहा। बिजली आपूर्ति ना होने से घरों में पानी भी नहीं पहुंच पाया। लोग दिन भर पानी का इंतजाम करने के लिए भी परेशान दिखे। तपती गर्मी से राहत पहुंचाने के सारे ऑल्टरनेटिव्स भी फेल हो गए। बिजली उपकरण ठप होने से घर और बाहर कहीं भी सूकून नहीं मिल सका।
दिन भर सही होता रहा फॉल्ट
सुबह करीब पांच बजे सुभाषनगर में लो वोल्टेज होने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई, जिसे ठीक करने में नौ बज गए। इसके बाद भी दिन भर बिजली कटौती से लोग परेशान रहे। वहीं जगतपुर में बंपर ओवर लोडिंग के चलते आसपास के एरिया खुर्रमनगर, एजाजनगर, पवन विहार, कांकरटोला, गुलाबगंज में सप्लाई नहीं हो सकी। यहां के पांचो फीडर को आधे-आधे घंटे बंद कर सप्लाई पूरी की जाती रही। जेई राजीव सागर ने बताया कि सुबह से ओवरलोडिंग हो जाती है। अगर बीच-बीच में फीडर बंद ना किया जाए तो ट्रांसफार्मर फुंकने की संभावना रहती है, इसलिए सप्लाई बंद करनी पड़ती है। साथ ही हरुनगला में दोपहर में फ्फ् केवी ब्रेकडाउन होने से सबस्टेशन की आपूर्ति बाधित रही।
चीफ इंजीनियर का पुतला फूंका
सिटी में हो रही जबरदस्त बिजली कटौती से लोगों में काफी गुस्सा है। लोगों के डेली रुटीन के साथ बिजनेस पर भी इसका असर पड़ रहा है। इस बात से नाराज संगठित व्यापारियों की ओर से कुतुबखाना पर चीफ इंजीनियर का पुतला दहन कर आक्रोश को व्यक्त किया।
खामियों पर हुई चर्चा
बिजली विभाग की ओर से फ्राइडे को हाइडिल गेस्ट हाउस में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें बिजली विभाग के इंजीनियर्स और कंप्यूटर ऑपरेटर्स को कंज्यूमर्स के लिए एसएमएस सुविधा प्रोवाइड कराने में आ रही खामियों को नोट किया गया। ऑफिसर्स ने बताया कि खामियों को दूर करने के बाद कंज्यूमर्स के लिए यह सर्विस जल्द शुरू की जाएगी।