- पोल पर चढ़कर बिछा रहा था बंच कंडक्टर
- इलाज के दौरान भूरा नाम के कर्मचारी की मौत
- वही पोल शिफ्टिंग के दौरान एक और कर्मचारी घायल
BAREILLY:
लाइन की चपेट में आने से फ्राइडे को बिजली विभाग के एक प्राइवेट कर्मचारी की मौत हो गई। कर्मचारी की मौत पर परिजनों और उसे रिलेटिव ने मीरा की पैठ में रात के वक्त जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह शांत कराया। मामला चकमहमूद के रहने वाले रफत खान उर्फ भूरा का है, जिसकी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। वही दूसरी को कालीबाड़ी में पोल शिफ्टिंग के दौरान करंट लगने से राजेंद्र नाम का एक कर्मचारी घायल का हो गया, जिसका इलाज सिटी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है।
प्राइवेट कर्मचारी की हुई मौत
प्राइवेट कर्मचारी फ्राइडे को मीरा की पैठ में पोल पर चढ़कर बंच कंडक्टर बिछाने का काम कर रहा था। तभी अचानक लाइट आ जाने से भूरा जमीन पर आ गिरा। सिर में चोट होने के वह से स्थानीय लोगों ने भूरा को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया, लेकिन यहां से भूरा को रेफर कर दिया गया। सिटी के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान भूरा ने दम तोड़ दिया। कर्मचारी की मौत पर दर्जनों की संख्या में रात 9 बजे के करीब लोगों मीरा की पैठ पहुंच गए। और हंगामा काटना शुरू कर दिया। जिस वजह से रोड भी जाम हो गया।
जेई नहीं उठा रहा फोन
घटना के बाद से जेई रामगोपाल राठौर फोन ही रिसीव नहीं कर रहा है। इस मामले में संबंधित एरिया के एक्सईएन नंदलाल का कहना है कि, मीरा की पैठ में विभाग का काम नहीं हो रहा है। स्थानीय पब्लिक बंच कंडक्टर लाकर कर्मचारी से बिछवाने का काम कर रही थी, जिस वजह से यह घटना हुई है। हालांकि, मामले की जांच कर दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।