- अभियान में विभाग ने काटे 4817 अस्थाई कनेक्शन
- स्थाई कनेक्शन न करने से पुराने ढर्रे पर आ गए उपभोक्ता
>
BAREILLY:
बिजली विभाग ने अभियान के दौरान हजारों उपभोक्ताओं के अस्थाई रूप से तो कनेक्शन काट दिए लेकिन उन्होंने कनेक्शन फिर जोड़ लिया है। इनके पास विभाग का करीब ब् करोड़ रुपए बकाया है।
नहीं निकाला गया मीटर
पिछले दिनों बिजली चोरों और बकाएदारों के खिलाफ पूरे बरेली डिस्ट्रिक्ट में सघन चेकिंग अभियान के दौरान ब्8क्7 अस्थाई कनेक्शन काटा गया था। अस्थाई तौर पर कटे कनेक्शन को नियमत: म् महीने के अंदर स्थाई कनेक्शन करने का प्रावधान है। यानि उपभोक्ताओं के घर में लगे मीटर उतार कर स्थाई विच्छेदन प्रमाण पत्र देने होता है। विभाग ने ऐसा भी कुछ नहीं किया। लिहाजा, दस हजार रुपए बकाए वाले कंज्यूमर्स का सरचार्ज लाखों में पहुंच गया है।
जिनके भी अस्थाई कनेक्शन काटे गए हैं उनको एक मौका दिया गया है। यदि, वे समय के अंदर बकाया जमा नहीं करते हैं तो, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
एनके श्रीवास्तव, एसई अर्बन, बिजली विभाग