- चेकिंग अभियान से 18 मेगावॉट तक कम हुआ ओवरलोड

- लोकल फॉल्ट से मिलेगी निजात, गर्मी में मिलेगी भरपूर बिजली

>

BAREILLY: बिजली विभाग का चेकिंग अभियान गर्मी में बरेलियंस को कूल-कूल अहसास कराएगा। जी हां, शहर से लेकर गांव तक चल रहे सघन चेकिंग अभियान का असर यह है कि, ओवरलोड काफी हद तक कम हो गया है। इससे गर्मी के दिनों में बिजली की कटौती से राहत मिलेगी। ओवरलोड कम होने से न सिर्फ लोकल फॉल्ट से छुटकारा मिलेगा बल्कि लो और हाई वोल्टेज की समस्या से छुटकारे की संभावना अधिकारियों को है।

क्8 मेगावॉट तक कम हुआ लोड

बरेली में क्ख् जनवरी से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बिजली चोरों पर लगाम लगाने के लिए टोटल क्क् टीम बनायी गयी हैं। शहर में म् और ग्रामीण में भ् टीमें अभियान चला रही हैं। इन टीमों ने अभी तक फ् हजार से अधिक कनेक्शन काटे हैं। वहीं अवैध रूपसे बिजली इस्तेमाल कर रहे सैकड़ो लोगों ने कार्रवाई होने के डर कटिया भी हटा दिया है। इसके चलते शहर में क्8 मेगावॉट तक प्रतिदिन के हिसाब से ओवरलोड कम हुआ है।

अभी और कम हो सकता है लोड

बिजली विभाग ख्8 फरवरी तक अभियान चलाएगा। ऐसे में उस समय तक प्रतिदिन ख्0 मेगावॉट तक और ओवरलोड कम होने की उम्मीद जतायी जा रही है। इस हिसाब से देखा जाए तो, फरवरी तक शहर में एक्स्ट्रा हो रही बिजली की खपत और कम हो जाएगी। फ्8 मेगावॉट तक बिजली की बचत होने से शहर को गर्मी के दिनों में भरपूर बिजली मिलना तय है। वर्तमान समय में ट्रांसमिशन ने शहर में रोजाना फ्00 मेगावॉट बिजली दी जा रही है।

गर्मी में मिलेगा बरेलियंस को सुकून

इस अभियान का सीधा असर शहरवासियों को गर्मी के दिनों में मिलना तय है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, गर्मी के दिनों में ओवरलोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर फूंकने, वायर टूटने, जम्फर उड़ने जैसी समस्या भी नहीं होगी। इतना ही नहीं गर्मी में बढ़ने वाले लोड फैक्टर को मेंटेन करने में काफी मदद मिलेगी। वहीं गर्मी से बचने के लिए एक्स्ट्रा पैसे खर्च कर अल्टरनेटिव व्यवस्था करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

अभियान चलने से ओवरलोड की समस्या से काफी हद तक कम हुई है। आने वाले दिनों में भी इसे मेंटेन करके रखा जाएगा। ताकि, बिजली सप्लाई को लेकर किसी तरह की दिक्कत न हो।

एनसी अग्रवाल, चीफ इंजीनियर, बिजली विभाग