- कनेक्शन देने में बिजली विभाग के छूट रहे पसीने

- कई जगह कनेक्शन ना दे पाने की बात कही

<- कनेक्शन देने में बिजली विभाग के छूट रहे पसीने

- कई जगह कनेक्शन ना दे पाने की बात कही

BAREILLY: BAREILLY: अमूमन अब तक पावर कारपोरेशन ने अपने झटके से सबको परेशान किया है, लेकिन यहां मामला अलग है। इस बार इलेक्शन कमीशन ने पावर कारपोरेशन को जोरदार झटका दिया है। आयोग के निर्देशानुसार मतदान से पहले हर पोलिंग बूथ पर बिजली कनेक्शन जरूरी है। वोटिंग के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं, लेकिन कई बूथ पर बिजली की व्यवस्था नहीं पाई है। यही वजह है कि डिपार्टमेंट के हाथ-पैर फूले हुए हैं। चुनाव आयोग जिसे आधारभूत जरूरत मान रहा है विभाग उससे मुंह फेर रहा है। ऐसे में कई पोलिंग बूथ पर अंधेरे में ही वोटिंग होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में चुनाव आयोग के डर से बिजली विभाग भी सकते में है।

संसाधन भी नहीं

बरेली मंडल में क्7 अप्रैल को मतदान है। इसके लिए 8भ्क्7 बूथ बनाए गए हैं। इसमें बरेली में ख्म्म्9, बदायूं में ख्ख्क्भ् और शाहजहांपुर में ख्ख्फ्फ् बूथ बनाए गए हैं। इसमें से कई बूथ ऐसे हैं, जहां बिजली कनेक्शन के लिए आधारभूत सुविधाएं मसलन केबल, पोल या ट्रांसफार्मर नहीं है। ऐसी स्थिति में पोलिंग बूथ पर बिजली का कनेक्शन देना संभव नहीं लग रहा है। वहीं विभाग के पास इतना बजट या संसाधन भी नहीं हैं कि ऐसे बूथों पर आनन-फानन पोल या ट्रांसफार्मर लगवाए जा सकें।

कुछ ही जगह संभव है कनेक्शन

हालांकि कुछ ऐसे बूथ भी हैं, जहां बिजली कनेक्शन दिया जा सकता है। इन जगहों पर डिपार्टमेंट वार लेवल पर काम करवा रहा है। फरीदपुर, नवाबगंज जैसे क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर कनेक्शन प्रोवाइड कराए जा रहे हैं। इसके लिए जूनियर इंजीनियर, लाइनमैन को लगाया गया है। ताकि कनेक्शन दिए जाने का काम जल्द से जल्द हो सके। इलेक्शन कमीशन की गाज गिरने के डर से बिजली विभाग के कर्मचारी दिन-रात एक कर दिए हैं।

जहां पोल और ट्रांसफार्मर नहीं है। वहां कनेक्शन दे पाना संभव नहीं है। हमारे पास इतना समय भी नहीं है कि आनन-फानन में इसकी व्यवस्था कर दी जाए, लेकिन हां जहां तक संभव है वहां पर कनेक्शन दिए जाने का काम हो रहा है।

- पीए मोगा, एक्सईएन, बिजली विभाग