-- 24 विभागों पर पॉवर कॉरपोरेशन का बिजली बिल बकाया
-- पेमेंट न करने पर दो दिन से 18 विभागों का कनेक्शन काटा
-- नगर निगम और प्लांट पर 82 लाख का बकाया, बिजली कटी
BAREILLY: बरेली डिस्ट्रिक्ट के डेढ़ दर्जन विभागों को पॉवर कॉरपोरेशन ने हाई वोल्टेज का झटका दिया। सालों से बिजली के बकाए बिल का पेमेंट ना करना इन विभागों को भारी पड़ा। पॉवर कॉरपोरेशन ने ऐसे विभागों की लिस्ट बनाकर मंडे से उनकी पॉवर सप्लाई पूरी तरह काट दी है। इन विभागों में एजुकेशन, समाज कल्याण, न्याय, एग्रीकल्चर, गन्ना विभाग, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, हेल्थ एजुकेशन और नगर निगम समेत अन्य विभाग शामिल हैं। लिस्ट में शामिल अलग अलग सेक्टर के कुल ख्भ् विभागों पर पॉवर कॉरपोरेशन का क्.ब्0 करोड़ रुपए का बकाया है, जिसमें नगर निगम और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट पर ही कुल 8ख् लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है।
इन विभागों की नहीं कटी बिजली
पॉवर कॉरपोरेशन के करंट से बेहाल जहां डेढ़ दर्जन विभाग बिना बिजली दो दिन से पसीना हो रहे हैं। वहीं कुछ विभागों पर लाखों का बकाया होने के बावजूद उनकी बिजली नहीं गुल की गई है। पॉवर कॉरपोरेशन ने एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में पॉवर सप्लाई के कनेक्शन पर कैंची नहीं चलाई। पब्लिक इंट्रेस्ट को देखते हुए इन विभागों को बकाया वसूली की कार्रवाई से दूर रखा गया है। लाखों रुपए का बकाया पेमेंट होने के बावजूद फिलहाल पॉवर कॉरपोरेशन की ओर से इन विभागों को कुछ और समय दिया गया है।
निगम पर भ्भ् लाख का बकाया
अपनी वसूली में अक्सर फिसड्डी साबित रहा नगर निगम पॉवर कॉरपोरेशन के बिजली बिल का पेमेंट करने में नकारा रहा है। पिछले कई सालों से नगर निगम ने पॉवर कॉरपोरेशन को खर्च की गई बिजली के बिल का बकाया नहीं चुकाया। निगम पर बकाए की राशि करीब भ्भ् लाख रुपए हो गई है। जिसे चुकाने की न तो जिम्मेदारों को सुध रही और न ही इसके लिए किसी बजट की कोई व्यवस्था की गई। बिल का पेमेंट न होने पर पॉवर कॉरपोरेशन ने मंडे से नगर निगम की पॉवर सप्लाई काट उसे बड़ा झटका दे दिया।
जेनरेटर के भरोसे चल रहा काम
पिछले दो दिन से बिजली कनेक्शन कटने से निगम का काम काज पूरी तरह डिरेल हो गया है। मेयर व नगर आयुक्त के ऑफिस समेत एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग का काम काज तो जेनरेटर के भरोसे चल रहा है, लेकिन बाकी सभी डिपार्टमेंट की सिचुएशन इतनी अच्छी नहीं है। निगम के कई डिपार्टमेंट में जेनरेटर कनेक्शन ना होने से वर्किंग सुस्त पड़ गई है। वहीं दो दिन से डीजल की खपत भी काफी बढ़ जाने से निगम को दोहरी चोट लग रही है। लगातार दो दिन पॉवर सप्लाई ना होने से कर्मचारी भी खासे परेशान है।
प्लांट की बत्त्ाी फिर गुल
निगम का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में एक बार फिर बकाया बिल का पेमेंट ना होने पर इसकी बिजली गुल कर दी गई है। पिछले काफी समय से प्लांट पर पॉवर कॉरपोरेशन का लाखों का बकाया बिल बना हुआ है। ख्ब् मार्च तक प्लांट पर फ्ख् लाख रुपए का बकाया बिल होने पर पॉवर कॉरपोरेशन ने इसकी सप्लाई काट दी है। प्लांट चलाने वाली कार्यदायी एजेंसी की ओर से निगम को आश्वासन दिए जाने के बावजूद बकाए पेमेंट का भुगतान नहीं किया गया। पिछले दो दिन से प्लांट की मशीनरी डीजल के भरोसे काम कर रही है, जिससे निगम को पर डे हजारों लीटर डीजल प्लांट में खपाना पड़ रहा है।
बकाएदार विभाग
विभाग बकाया रुपए में
नगर निगम ब्9.भ्ख् लाख
प्लांट फ्ख् लाख
एजुकेशन क्क्.7ख् लाख
न्याय क्.0ख् लाख
समाज कल्याण भ्.ख्7 लाख
एग्रीकल्चर म्.ख्7 लाख
गन्ना 0.ब्फ् लाख
सिंचाई ब्.क्0 लाख
पीडब्ल्यूडी ख्.97 लाख
हेल्थ एजुकेशन 8.फ्ब् लाख
अन्य विभाग क्फ्.क्7 लाख
एडमिनिस्ट्रेशन भ्.फ्भ् लाख
लंबे समय से बकाया बिजली का बिल पेमेंट न करने पर इन विभागों का कनेक्शन काटा गया है। मार्च में बकाया वसूली को लेकर अभियान चलाया गया है। विभागों की ओर से बकाया पेमेंट किए जाने या शासनादेश लाने पर ही बिजली का कनेक्शन जोड़ा जाएगा।
- संजीव मित्तल, एक्सईएन, पॉवर कॉरपोरेशन
पॉवर कॉरपोरेशन की ओर से नगर निगम को बिना कोई नोटिस दिए बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है। इससे जनहित सुविधा के काम काज पर बुरा असर पड़ा है। बिना नोटिस इस तरह बिजली काटे जाने पर पॉवर कॉरपोरेशन को नोटिस जारी की गई है।
- उमेश प्रताप सिंह, नगर आयुक्त