- 25 परसेंट कंज्यूमर ने नहीं जमा कर रखा है पिछले तीन साल से बिजली बिल
- कमिश्नर के निर्देश के बाद बिजली विभाग तैयार कर रहा बकाएदारों की रिपोर्ट
BAREILLY:
शहर में ऐसे हजारों कंज्यूमर है जिन्होंने पिछले तीन सालों से बिजली बिल जमा नहीं किया है। ऐसे में इन कंज्यूमर पर गाज गिरने तय है। क्योंकि, कमिश्नर के कहे के मुताबिक यह बात साफ कर दी है कि, तीन साल से बिजली बिल न देने वालों का कनेक्शन कटा हुआ माना जाएगा। यदि हम शहर की बात करें तो, करीब ख्भ् परसेंट कंज्यूमर बिजली बिल तीन सालों से जमा नहीं कर रखा है। इन कंज्यूमर पर बिजली विभाग का करोड़ों रूपए बकाया है।
ख्भ् फीसदी ने नहीं दिए है बिल
बरेली शहर में कंज्यूमर की संख्या करीब पौने दो लाख है। इनमें से ख्भ् परसेंट कंज्यूमर बिल जमा करने को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो, ख्भ् परसेंट कंज्यूमर फ् साल या इससे अधिक समय से बिजली बिल जमा नहीं कर रहे है। जबकि, फ्0 परसेंट कंज्यूमर हर महीने और ब्0 परसेंट कंज्यूमर हर दूसरे या फिर तीसरे महीने अपना बिल जमा करते है। जबकि भ् परसेंट कंज्यूमर ने अपना एड्रेस ही चेंज कर दिया है या बिना बिजली बिल जमा किए ही कही दूसरी सिटीज में शिफ्ट हो गए है।
फ्0 करोड़ से अधिक
बिजली विभाग का ऐसे कंज्यूमर पर करीब फ्0 करोड़ का बकाया है। बार-बार नोटिस देने के बाद भी कंज्यूमर बिल जमा करने के लिए आगे नहीं आ रहे है। जबकि, अपने स्तर पर नोटिस भेजने के साथ ही धारा भ् के तहत तहसील के माध्यम से भी बकाएदारों को नोटिस भेजी जा चुकी है। लेकिन, बकाएदारों के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है। कमिश्नर विपिन द्विवेदी ने भी बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ पिछले दिनों बैठक कर बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
तैयार की जा रही रिपोर्ट
बकाएदारों को चिन्हिृत करने का काम बिजली विभाग के अधिकारियों ने शुरू कर दिया है।
अगले एक दो दिन में रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी।
इस काम के लिए तीनों डिविजन के कर्मचारी और अधिकारी जोर-शोर से लगे हुए है।
रिपोर्ट तैयार कर सभी बकाएदारों के खिलाफ धारा क्फ्8 वी के तहत कार्रवाई की जाएगी।
विभाग के तीनों डिविजन के अंतर्गत बकाएदारों की संख्या अच्छी-खासी है। सबसे अधिक बकाएदार शहर के घनी आबादी
वाले क्षेत्रों के लोग है।
क्ख् जनवरी तक रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। इसका काम तेजी से किया जा रहा है। अभियान चलाकर बकाएदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एनसी अग्रवाल, चीफ इंजीनियर, बिजली विभाग