- हेड पोस्ट ऑफिस ने शुरू की कवायद

- आईपीपीबी के खाता धारक ले सकते हैं लाभ

बरेली : यह खबर बरेलियंस के लिए काफी खास है, अगर आपके घर में वाहन हैं और किसी कारणवश वाहन का बीमा नहीं करा पाएं हैं तो अब डाकिया आपकी गाड़ी का बीमा भी कराएगा। जिसकी कवायद पोस्ट ऑफिस प्रबंधन ने शुरू कर दी है। अपने को डिजिटल करने के साथ ही जहां लोगों को गंगाजल, प्रसाद, सैनिटाइजर, काढ़ा, गिलोय समेत अन्य चीजों की बिक्री कर रहा है। वहीं अब पोस्ट आफिस ने लोगों के बीमा के साथ ही वाहनों का भी इंश्योरेंस करना शुरू कर दिया है।

ऐसे मिलेगी सुविधा

अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारक हैं तो आपको मोटर साइकिल, कार का जनरल इंश्योरेंस कराने के लिए सरकारी और प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि यह सब सुविधा आपको अब डाकखाने में ही मिलेंगी। डाकघर में डाकिया आपके वाहनों व अन्य जनरल इंश्योरेंस करेगा। इसके लिए डाक विभाग ने दो इंश्योरेंस कंपनियों से करार किया है। बरेली मंडल में इसकी शुरुआत हो चुकी है। इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की प्रबंधक कनू वर्मा ने बताया कि आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नहीं है कि वह सरकारी और प्राइवेट कंपनी के आफिसों के चक्कर काटे। डाक विभाग ने लोगों को राहत देते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों को डाकघर में ही इंश्योरेंस की सुविधाएं देने की शुरुआत की है। जिसके तहत अब डाकखाने में ही अपनी बाइक, कार और अन्य जनरल इंश्योरेंस करा सकते हैं। यह कंपनी खाताधारक को निर्धारित समय पर क्लेम भी दिलाएंगी। जहां इस योजना से डाक विभाग की आय में वृद्धि होगी, वहीं लोगों को इधर-उधर चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। खाताधारकों का इंश्योरेंस करने के लिए डाकियों को स्मार्ट फोन दे रखा है। डाकिये इसी फोन से इंश्योरेंस कर रहे हैं।

लोगों को राहत देने के लिए डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों को डाकघर में ही इंश्योरेंस देने की शुरूआत की है। इसके लिए डाक विभाग ने दो इंश्योरेंस कंपनियों के साथ करार किया है। यह सुविधा मंडल के सभी डाकघरों में शुरू हो चुकी है।

- पीके सिंह, प्रवर डाक अधीक्षक

कोरोना काल में 39085 लोगों को घर जाकर पहुंचाया पेमेंट

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने आधार इन्बिल्ड सिस्टम के तहत कोरोना काल में एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च तक 32,882 लोगों को 3,75,58,939 रुपये का भुगतान किया है। एक अप्रैल 2021 से 30 जून तक 6203 लोगों को 2,06,28,040 रुपये का भुगतान किया है। इस प्रकार कोरोना काल में कुल 39,085 लोगों को कुल 58,18,6979 रुपये का भुगतान किया गया।