- हेडक्वार्टर ने अधिकारियों से मांगा सुझाव

- शहर और ग्रामीण दोनों डाकघरों में होगी सुविधा

BAREILLY:

डाक घर में अब लेटर ही पोस्ट नहीं होंगे। बल्कि, रेल टिकट बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज, पासपोर्ट और सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे। पब्लिक फ्रेंडली बनने की कवायद में डाक विभाग जुट गया है। इन सारी सर्विसेज को जल्द शुरू करने के लिए हेडक्वार्टर ने विभाग से सुझाव मांगें हैं। और ऐसे डाकघरों की लिस्ट भी मांगी हैं जहां पर यह सर्विस शुरू की जा सकती है।

डाकघरों का चुनाव करने में जुटे अधिकारी

हेडक्वॉर्टर ने अधिकारियों से शहर और ग्रामीण दोनों ही जगहों के डाकघरों की लिस्ट मांगी है। जहां पर यह नई व्यवस्था को शुरू किया जा सके। जिन डाकघरों में पब्लिक का आवाजाही अधिक है, यह सर्विस उन्हीं डाकघरों में सबसे पहले शुरू करने की तैयारी है। फिलहाल, हेडक्वार्टर से निर्देश मिलने के बाद अधिकारियों ने ऐसे डाकघरों का चुनाव करना शुरू कर दिया है। जहां पर यह नई व्यवस्था लागू की जा सके।

चार जगहों के दिए गए नाम

फिलहाल, अधिकारियों ने शहर के चार डाकघरों के नाम हेडक्वॉर्टर को दिए है। इनमें आरयू, सीबीगंज, इज्जतनगर और सिटी पोस्ट ऑफिस का नाम शामिल है। जबकि, ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों के नाम अभी फाइनल नहीं हो सका है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों के नाम भी फाइनल हो जाएगा। जहां पर यह सर्विस शुरू की जा सकती है।

यह मिलेंगी सुविधाएं

इस नई व्यवस्था के बाद पब्लिक को पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन, बिजली बिल और नगर निगम का टैक्स जमा करने की सुविधा। मोबाइल रिचार्ज, बस व रेल टिकट बुकिंग,नई बीमा योजना, किसानों का रजिस्ट्रेशन, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

अभी एक डाकघर में सर्विस

शहर के अभी सिर्फ एक डाकघर में रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा है। शहदाना डाकघर में यह सर्विस बहुत दिनों से चल रही है। जो काफी सक्सेज है। जिसको देखते हुए डाक विभाग ने बाकी डाकघरों में भी यह सर्विस शुरू करने की सोची है।

नई व्यवस्था को शुरू करने के लिए हेडक्वॉर्टर से निर्देश मिले है। हेडक्वॉर्टर को कुछ डाकघरों के नाम के सुझाव दिए गए हैं। जहां पर यह सर्विस शुरू की जा सकती है।

रामेश्वर दयाल, एसएसपी, प्रधान डाकघर, बरेली