- मंडलायुक्त ने कोविड संक्रमण पर समीक्षा बैठक ली
-दस दिन में मंडल में पॉजिटिविटी रेट 6.30 फीसद हुआ
बरेली : मंडल के ग्रामीण अंचलों में वैक्सीनेशन ड्राइव को और अधिक गति दी जा रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल वैन से वैक्सीनेशन, टेस्ट सैम्प¨लग को विस्तार दिया गया। मंडल स्तर पर कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए गठित टीम की मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि बरेली मंडल में पॉजिटिविटी रेट लगातार घट रहा है। पिछले दस दिनों में यह 6.30 फीसद ही रही है। 19 मई को सिर्फ 1.42 फीसद ही दर्ज किया गया।
समीक्षा के लिए टीमें गठित
अपर आयुक्त अरुण कुमार ने कहा कि बरेली मंडल में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगातार सफलता अर्जित की जा रही है। मंडल में अब तक 1030262 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बैठक में कहा गया कि चूंकि अब 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन से वैक्सीनेशन हो रहा है। अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाने आएं। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं में ऑक्सीजन बेड आदि की समुचित उपलब्धता है। कोविड की संभावित तीसरी लहर के खतरे के मद्देनजर मंडल में पीडियाट्रिक वार्ड आदि की तैयारी हो रही है। मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पर काबू पाने के लिए 4027 ग्राम निगरानी समितियों को सक्रिय किया गया है। नगरीय क्षेत्रों में 892 मुहल्ला निगरानी समितियां सक्रिय रूप से कोरोना को रोकने के प्रयासों में सहयोग कर रही हैं।