- उद्यमियों के लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की नई सर्विस

- निवेश मित्र नामक साइट से कर सकते हैं अप्लाई

BAREILLY: अब इंडस्ट्रीयलिस्ट को एनओसी के लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। क्योंकि विभाग ने ऑनलाइन सर्विस शुरू की है। इस सर्विस का नाम 'निवेश मित्र' है। इसके तहत वे घर बैठे ही पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से एनओसी प्राप्त कर सकते हैं। इस व्यवस्था के लागू होने से अब मैन्यूअली एनओसी नहीं मिलेगी।

उद्योग शुरू करने वाले को बेनेफिट

बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर सहित पूरे बरेली रीजन में दो दर्जन से अधिक इंडस्ट्रीज हैं। ऐसे में बोर्ड की इस सर्विस के बाद नए इंडस्ट्री शुरू करने वालों को काफी बेनीफिट होगा। उन्हें एनओसी लेने के लिए भाग के शहर नहीं आना होगा। एप्लीकेंट्स ऑनलाइन घर बैठे ही एनओसी के लिए अप्लाई कर सकते है। इस सर्विस के बाद फिजिकली राहत तो मिलेगी ही किराए की भी बचत होगी।

'निवेश मित्र' नाम की साइट

ये सुविधाएं सुविधाएं इंडस्ट्री ओनर्स को 'निवेश मित्र' के जरिए मिलेगी। 'निवेश मित्र' नाम से शुरू की गई वेबसाइट पर जाकर एनओसी के लिए अप्लाई करना होगा। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ऑफिसर्स का कहना है कि इन सारी चीजों की मॉनीटरिंग उद्योग बंधु डॉट कॉम कर रहा है। बरेली रीजन में प्रजेंट टाइम में भ्9 उद्योग हैं। इनमें ख्ब् प्रदूषणकारी और बाकी अल्प प्रदूषणकारी हैं। 'निवेश मित्र' नाम की सर्विस शुरू होने के बाद बरेली रीजन में क्0 लोग एनओसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर चुके हैं।

मैनुअली नहीं मिलेगी एनओसी

इस सर्विस के शुरू होने से मैनुअली एनओसी देने की प्रक्रिया बंद हो जाएगी। एनओसी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। अप्लाई होने के बाद पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ऑफिसर्स ऑनलाइन ही पूरे डॉक्यूमेंट की जांच करेंगे। अगर डॉक्यूमेंट में कोई गड़बड़ी मिलती है तो उसमें सुधार किया जाएगा। उसके बाद सब कुछ ओके होने पर

संबंधित व्यक्ति को हार्ड कॉपी ऑफिस में जमा करनी होगी।

ऑनलाइन अप्लाई करने की सर्विस स्टार्ट कर दी गई है। मैनुअली कोई भी आवेदन एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। एनओसी पाने के लिए कुछ लोगों ने ऑनलाइन अप्लाई भी कर रखा है।

- इंजीनियर आरके त्यागी, रीजनल ऑफिसर, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड