(बरेली ब्यूरो)। सात स्थानों से पोङ्क्षलग पार्टियां संडे को मतदान कराने के लिए रवाना होंगी। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने सैटरडे शाम को पत्रकारों से रूबरू होकर चुनाव आयोग के निर्देशों के बारे में बताया। विधानसभा चुनाव के सेकेंड फेज का प्रचार सैटरडे शाम छह बजे थम गया। इसके साथ ही सियासी दलों का शोर रुक गया है। अब सभी मतदान की तैयारियों में लग गए हैं।
निर्देशों के बारे में बताया
जिले में 14 फरवरी को मतदान होना है। इससे 48 घंटे पहले शनिवार शाम छह बजे प्रचार थम गया। डीएम ने प्रेसवार्ता में बताया कि अब किसी भी सियासी दल की मीङ्क्षटग या जनसंपर्क नहीं हो पाएगा। उनके बाहर से यहां आने वाले प्रचारक भी जिले में नहीं रुक पाएंगे। कोई भी व्यक्ति मतदान सामग्री और नकदी के साथ पकड़ा जाता है तो समझा जाएगा कि वह मतदाताओं को प्रलोभन देने का प्रयास कर रहा है। उसके खिलाफ आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। अब किसी भी वाहन में झंड़ा, पोस्टर, बैनर नहीं लगाए जा सकेंगे। पोङ्क्षलग बूथ से दो सौ मीटर दूरी पर प्रत्याशियों के स्टाल लगेंगे। उस दायरे में कोई वाहन नहीं जा सकेगा।
आज रवाना होंगी पोङ्क्षलग पार्टियां
14 फरवरी को जिले में मतदान होगा। इसके लिए 3804 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर करीब 33 लाख मतदाता वोट डालेंगे। मतदान कराने के लिए सात स्थानों से पोङ्क्षलग पार्टियां रवाना होनी हैं। बरेली कालेज से शहर, कैंट और बिथरीचैनपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने के लिए रविवार को पोङ्क्षलग पार्टियां रवाना होंगी। भोजीपुरा विधानसभा के लिए वहां इंटर कालेज से और बाकी पार्टियां सभी तहसील मुख्यालय से रवाना की जाएंगी। चुनाव प्रक्रिया में करीब 20 हजार अधिकारी, कर्मचारी लगाए गए हैं।
परसाखेड़ा में जमा होंगी मशीनें
मतदान पूरा होने के बाद शाम को सभी पोङ्क्षलग बूथों से ईवीएम और वीवीपैट मशीनें परसाखेड़ा स्थित गोदाम में पहुंचाई जाएंगी। मशीनों को ले जाने के लिए जीपीएस युक्त वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा। इनकी मानीटङ्क्षरग के लिए कलक्ट्रेट में कक्ष निर्धारित किया गया है।
मतदाता नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल
मतदान वाले दिन कोई भी मतदाता पोङ्क्षलग बूथ में मोबाइल नहीं ले जा सकेगा। उन्हें मास्क लगाकर मतदान करने आना होगा। कोविड गाइडलाइन के अनुसार भीड़ भी नहीं की जाएगी। सभी मतदाताओं को एक हाथ का दस्ताना दिया जाएगा, जिससे वह ईवीएम का बटन दबाकर मतदान करेंगे। वोट डालने के बाद दस्ताना बाहर ही डस्टबिन में फेंकना होगा। सभी केंद्रों पर कोविड और मतदाता हेल्प डेस्क बनेगी।
1902 बूथों पर मतदान प्रक्रिया होगी रिकार्ड
जिले में मतदान के लिए जिले में 3804 पोङ्क्षलग बूथ बनाए गए हैं। इनमें से करीब 1359 बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। आयोग के निर्देश से इस बार 50 प्रतिशत बूथों पर चुनाव प्रक्रिया की वेब काङ्क्षस्टग भी की जानी है। यानी करीब 1902 बूथों पर वेब काङ्क्षस्टग की जाएगी। इन बूथों पर होने वाली मतदान की प्रक्रिया को अधिकारी आनलाइन भी देख सकेंगे।
पुलिस, पीएसी के साथ ही अर्धसैनिक बल लगाया
एसएसपी रोहित ङ्क्षसह सजवाण ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। इसके साथ ही पीएसी व अर्धसैनिक बल भी जिले में तैनात किया गया है। प्रचार थमने के बाद होटलों की चेङ्क्षकग भी शुरू कराई है। बाहर के किसी भी पार्टी के प्रचारक मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।