अभी तक पार्टियों ने नहीं सौंपी बीएलए की लिस्ट
>
BAREILLY: इलेक्शन के दौरान पॉलिटिकल पार्टियां अपनी जीत पक्की करने के लिए हर संभव कोशिश करती हैं। लेकिन इलेक्शन गुजरते ही पार्टियां सब कुछ भूल जाती हैं। हम यह ऐसा ही नहीं कह रहे हैं। दरअसल बरेली में वोटर लिस्ट करेक्शन और इपिक को आधार से लिंक करने की प्रोसेस में पॉलिटिकल पार्टियों कोई इंट्रेस्ट नहीं ले रही हैं। इसके चलते चुनाव लिस्ट तैयार होने में दिक्कत आ रही है।
घर-घर जाकर चलेगा प्रोग्राम
चलते इलेक्शन कमीशन ने एनईआरपीएपी (नेशनल इलेक्ट्रोल रोल्स प्यूरीफिकेशन अथेंटीकेशन एंड प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत फ्0 जुलाई तक अलग-अलग प्रोग्राम आयोजित किए जाने हैं। घर-घर जाकर वोटर लिस्ट में बीएलओ के साथ बीएलए को करेक्शन कराना है। करेक्शन के साथ-साथ इपिक को आधार नंबर से जोड़ना है और वोटर का मोबाइल नंबर और मेल आईडी भी लेना है।
सिर्फ बसपा ने दी लिस्ट
डीएम ने क्म् मार्च को सभी पॉलिटिकल पार्टियों के जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की थी। डीएम ने मीटिंग में सभी को बीएलए की लिस्ट सौंपने को कहा था। ख्फ् दिनों बाद भी बीजेपी, कांग्रेस, सपा, व अन्य पार्टियों ने अपनी लिस्ट नहीं सौपी है। सिर्फ बसपा ने लिस्ट दी है। चुनाव के दौरान आरोप लगते हैं कि वोटर लिस्ट सही से तैयार नहीं करायी गई है। पार्टी के कैंडिडेट आरोप लगाते हैं कि उनके सपोर्टर का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है।
वोटर लिस्ट को सही करने और इपिक को आधार से लिंक करने के लिए सभी पार्टियों को बीएलए की लिस्ट सौंपनी है। डीएम के साथ मीटिंग लिस्ट देने के लिए कहा गया था। बावजूद इसके पार्टियों बीएलए की लिस्ट नहीं दे रहे हैं।
मोहम्मद नईम, असिस्टेंट इलेक्टोरल ऑफिसर बरेली