चौकी इंचार्ज के छुट्टी पर जाने से आरोपी घूम रहा खुलेआम
हेल्प करने वाले पड़ोसियों को किया जा रहा परेशान
<चौकी इंचार्ज के छुट्टी पर जाने से आरोपी घूम रहा खुलेआम
हेल्प करने वाले पड़ोसियों को किया जा रहा परेशान
BAREILLY:
BAREILLY: अंशिका से छेड़छाड़ करने वाले और उसकी पढ़ाई में रोड़ा बनने वाला दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देने की बात कह रही है। वहीं दूसरी ओर चौकी इंचार्ज पांच दिन की छुट्टी पर चले गए हैं। इससे साफ है कि अभी दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में वक्त लगेगा। आरोपी के परिवार वाले अंशिका के परिजनों की हेल्प करने वाले पड़ोसियों के साथ गाली-गलौच कर रहे हैं। सीओ का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
मोहल्ले में दिख्ा आरोपी
परिजनों की मानें तो मुकेश का भाई मोहल्ले में ही सैटरडे को घूमता नजर आया। अब वह पड़ोसियों पर महिलाओं के जरिए दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है। मुकेश के घर की महिलाएं पड़ोसियों के साथ गाली-गलौच कर रही हैं। पड़ोसियों ने उन लोगों की हेल्प की है। वह पड़ोसियों को परेशान कर उन्हें भी डराने का प्रयास कर रहा है।
मेन आरोपी भेजा जा चुका है जेल
बता दें कि अंशिका की खबर आई नेक्स्ट में पब्लिश होने के बाद पुलिस ने मेन आरोपी मुकेश को तुंरत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सीओ ख् भी मामले की जांच के लिए अंशिका के घर और स्कूल में पहुंचे थे और उसकी पढ़ाई का पूरा आश्वासन भी दिया था। पुलिस मुकेश के भाई का एनबीडब्ल्यू लेने की भी बात कह रही है लेकिन चौकी इंचार्ज अमर सिंह के पांच दिन छुट्टी पर चले जाने के चलते वह आराम से घूम रहा है। हालांकि पुलिस चाहे तो दूसरे एसआई की टीम को भेजकर उसे गिरफ्तार कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं है।
दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। जांच रिपोर्ट भी जल्द तैयार कर भेज दी जाएगी।
मुकुल द्विवेदी, सीओ सिटी ख्