सुभाषनगर पुलिया के पास का मामला

पोस्टमार्टम में डूबने से मौत

ट्रांसफर के बाद पीलीभीत में ज्वाइनिंग के लिए जा रहा था

BAREILLY: एक सिपाही की ट्रांसफर के बाद ज्वाइनिंग से पहले मौत हो गई। बरेली से पीलीभीत ड्यूटी पर आमद के लिए निकले सिपाही का शव सुभाषनगर में पुलिया के पास नाले में मिली। उसकी लाश नाले में कैसे पहुंची इस पर सवाल खड़ा हो रहा है। यही नहीं सिपाही की एक उंगली में भी काफी चोट है। सिपाही शराब पीने का आदी बताया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप ि1दया है।

ख्8 जनवरी को हुआ था रिलीव

ब्ख् वर्षीय सुंदरलाल मूलरूप से बसौमा, बदायूं का रहने वाला था। वह पत्‍‌नी अंगूरी देवी, बेटे अरुण व अजय और तीन बेटियों के साथ सुभाषनगर के वीर भट्टी में रहता था। सुंदरलाल बरेली के सुभाषनगर थाना में तैनात था। बार्डर स्कीम के तहत उसका भी ट्रांसफर हुआ था। ख्8 जनवरी को सुंदरलाल को थाना से रिलीव कर दिया गया था।

नाले में दिखायी दिया हाथ

ब् फरवरी की शाम को करीब भ् बजे वह पीलीभीत में ज्वाइनिंग के लिए घर से निकले थे। थर्सडे सुबह करीब साढ़े नौ बजे सुभाषनगर पुलिया के पास लोगों ने नाले में किसी का हाथ निकला हुआ देखा। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। सबसे पहले चीता मोबाइल पहुंची तो पाया कि किसी की लाश पड़ी हुई है। लाश को बाहर निकाला गया तो सिपाही के रूप में पहचान हुई है।

किसी ने धक्का तो नहीं दिया

सुंदरलाल की जिस नाले में लाश मिली है उसमें सड़क किनारे से जाना आसान नहीं है। हां दूसरी ओर से खाली पड़े ग्राउंड से आसानी से नाले में कोई गिर सकता है। दूसरी ओर नाले के किनारे ही ग्राउंड में सुंदरलाल की सैंडिल पड़ी हुई थीं। सुंदरलाल शराब पीने का भी आदी था। हो सकता है कि नशे में सुंदरलाल नाले में गिर गया होगा और उसकी मौत हो गई। या फिर उसने किसी ने उसे नाले में धक्का दिया। बेटे अजय ने किसी से भी झगड़े की बात से साफ इनकार किया है। पोस्टमार्टम में नाले में डूबने से मौत का कारण सामने आया है।

सिपाही की नाले में लाश मिली है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबने से मौत सामने आयी है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच करायी जाएगी।

राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली

घायल होमगाडर् की मौत

शाही में चेकिंग के दौरान बाइक सवार की टक्कर से घायल फ्8 वर्षीय होमगार्ड दयाराम की वेडनसडे रात इलाज के दौरान मौत हो गई। दयाराम शाही के खजुरिया का रहने वाला था। ख्9 जनवरी को वह शाही में चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान भागने के चक्कर में बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। बाइक पर सिलेंडर लदा होने के चलते दयाराम के सिर में काफी चोट आयी थी। दयाराम का रामपुर गार्डन स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।